वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने एक बदमाश घायल, एक मौके से हुआ फरार
पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध असलाह, कारतूस खोका सहित एक बाईक भी की बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद की थाना बुढाना पुलिस और बदमाशों के बीच उस वक्त सीधी मुठभेड़ हो गई जब पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन /व्यक्तियों की चेकिंग व् तलाशी अभियान चला रही थी, बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर झोंक मौके से भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ गोली चलाई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल व् गिरफ्तार कर लिया गया तो वही उसका दूसरा साथी जंगल के रास्ते फरार हो गया।
जिसकी पुलिस घंटों तलाश करती रही मगर सफलता नहीं मिली बाद में पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार चल रहा है पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध असलाह, कारतूस, खोखा सहित एक बाइक भी बरामद की गई है, सीओ बुढाना ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।
दरअसल मु0 नगर जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग एंव तलाशी अभियान चला रही थी क्राउन कान्वेंट स्कूल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाईक सवार दो युवकों को रुकने के लिए इशारा किया मगर गुवक रुकने के बजाये पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और मोके से फरार होने लगे।
गोली बारी में एक पुलिस कर्मी रोहित चौहान भी घायल हो गया जिसके चलते पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ भाग रहे बदमाशों पर फायर झोंक दिए और बदमाशों को ललकारा।
पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोली बारी में एक बदमाश जहां पुलिस की गोली से घायल होकर गिर पड़ा तो वहीं उसका साथी बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गया जिसे पुलिस घन्टो ढूंढती रही मगर सफलता नही मिली उधर पुलिस ने घायल सिपाही और हिरासत में लिए गए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
● पकड़े गए बदमाश का नाम पता-
रिहान उर्फ़ अलमा पुत्र बाबू निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर।
● पकड़े गए आरोपी से बरामदगी-
◆ एक तमंचा मय 02 जिंदा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर”
◆ एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना बिना नम्बर”
सीओ बुढ़ाना विजय सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपी रिहान उर्फ़ अलमा पर गौकशी, गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़, आयुध अधिनियम आदि संगीन धाराओं के लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियोग पजीकृत है।बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी क्षेत्र का मामला है।