Breaking Newsउत्तरप्रदेशमेरठ

किसानों की बात नही सुनती सरकार, हक मांगने पर बरसाती है लाठियां : RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी

खबर वाणी संवाददाता

मेरठ। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में किसान महापंचायत की हवा तेज चल रही है आसपास के जिलों में किसान महापंचायत के सफलता के बाद अब मेरठ में किसानों की पंचायत रालोद के द्वारा आयोजित की गई थी इसमें रालोद के नेता जयंत चौधरी शामिल हुए है।

इसमें उन्‍होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की बात नहीं सुनती है अगर हक मांगों तो लाठियां बरसाती है 40 मिनट के भाषण में उन्‍होंने भाजपा पर निशाना साधे रखा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा दिल्ली में बैठी सरकार किसानों की बात नहीं मानती है हक मांगने पर लाठियां बरसाती है।

और झूठे मुकदमे कराती है जाति जाति में कुछ नहीं रखा है एकजुटता ही तरक्की के मार्ग खोलता है अपने 40 मिनट के संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार ही निशाने पर रहे, जयंत चौधरी ने कहा केंद्र में अडियल सरकार बैठी हुई है।

जो किसानों की बात नहीं सुनती है प्रधानमंत्री ने सदन की गरिमा को भी शर्मसार कर दिया जहां हक मांगने वाले किसानों को ही आंदोलनजीवी बता दिया है अब भी साजिश कर सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं।

हक मांगने वालों पर लाठियां बरसाकर देशद्रोह बताया जाता है अब बहुत हो गया, ऐसे लोगों को सत्ता से दूर जाने का समय आ गया। तीनों कृषि कानून किसानों के लिए काले कानून हैं कुछ दिन में किसानों की जमीन हड़प ली जायेगी।

मवाना के गांव भैंसा में बाईपास स्थित झाल पर शनिवार को हो रही जयंत चौधरी की किसान महापंचायत में सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लेकर अन्‍य तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी जिसके बाद किसानों का आना जारी हो गया था किसान अपने साधनों से मौके पर पहुंचे किसानों की भारी भीड़ पंचायत में जुटी साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती रही।

सूरक्षा के मद्देनजर रुटों को डायवट किया गया था ताकि किसी तरह की लोगों को समस्‍या नह आए इसके अलावा पुलिस बल भी भारी संख्‍या में तैनात की गई बाईपास से निकलने वाले वाहनों को सुबह 11 बजे से चार बजे तक बाईपास के बजाय मवाना हाईवे से होकर निकाला गया।

Tags

Related Articles

Back to top button