Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जिला सहकारी बैंक लि० द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक गोष्ठी का किया गया आयोजन

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सहकारिता ग़ाज़ियाबाद कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला सहकारी बैंक लि0, गाजियाबाद के मुख्यालय आर0डी0सी0 ए-20 राजनगर में स्थित सभागार में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक गोष्ठि का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिला सदस्यों द्वारा वर्तमान स्थिति में महिलाओं के सम्मुख आने वाली दिक्कतों को सभा पर चर्चा की गई साथ ही सरकार द्वारा महिला हित में आयोजित की जा रही योजनाओं को सराहा।

कृष्ण कुमार द्वारा समाज में महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिये महिलाओं को शिक्षित बनाये जाने पर जोर दिया वही बैंक के अध्यक्ष हरिराज सिंह चौधरी द्वारा सभी से समाज में महिलाओं के साथ एक समान व्यवहार किये जाने की अपेक्षा की गई।

उ0प्र0 शासन द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाये जाने के लिए बैंक की विविधीकरण योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक ऋण वितरण किये जाने की भी अपेक्षा की गई।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष हरिराज सिंह चौधरी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, गाजियाबाद कृष्ण कुमार, ए० डी० सी० ओ० अजय कुमार, बैंक के उपमहाप्रबंधक अवनेन्द्र तोमर, प्रेम सिंह एवं राजन कुमार, बैंक की महिला शाखा प्रबंधक एवं महिला कर्मचारी, गाजियाबाद सहकारी समितियों के सचिव व महिला सचिवों द्वारा भाग लिया गया।

Related Articles

Back to top button