Breaking Newsउत्तरप्रदेश

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का शुभारंभ, एसएसपी अभिषेक यादव ने किया उद्घाटन

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना में आज सोमवार के दिन जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने कोतवाली बुढ़ाना में पहुंचकर यहीं पर बनाई गई नवनिर्मित रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया। इससे पहले उन्होंने यहां पर लगी एलईडी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान उन्होंने यहीं पर आयोजित हुए समारोह में मेपल्स एकेडमी की छात्रा मानवी भुटानी को शिक्षा के क्षेत्र में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने एसडी गर्ल्स पीजी कॉलेज बुढ़ाना की छात्रा काजल, हिमांशी बंसल, इकरा सलमानी और पल्लवी त्यागी को भी सम्मानित किया। इस मौके पर जो छात्राएं सम्मानित हुई उनमें बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज सठेडी की छात्रा परी अग्रवाल, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना की छात्रा शिरिन खान व स्वाति, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बुढ़ाना की छात्रा रुखसार व सलमा, स्वामी कल्याण देव गर्ल्स कालेज की छात्रा अलीशा व सानिया के अलावा एएनएम आशा सोम, दीपिका आर्या, संगीता व नीलम, आशा कार्यकत्री बबीता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन, संगीता व सुनीता और पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर साधना चौधरी, महिला कांस्टेबल दीपा, सोनिया, उपासना व नीशू को सम्मानित किया गया।

यहां नवनिर्मित रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी की प्रथम प्रभारी साधना चौधरी बनाई गई। इस मौके पर एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम अशोक कुमार, सीओ विनय गौतम, एसएसपी के पीआरओ प्रेम प्रकाश शर्मा, बुढ़ाना कोतवाल मगनवीर सिंह गिल, एसएसआई लेखराज सिंह, बुढ़ाना पुलिस चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह काजला, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी प्रभारी संजय यादव, उमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, न्याय मंच के वाइस चेयरमैन साजिद जाफरी, राजीव कुमार, अब्दुल गफ्फार सैफी व तोसीफ राही आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया।

इस दौरान बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह पूरे समय व्यवस्था बनाने में लगे रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद न्याय मंच के वाइस चेयरमैन साजिद जाफरी ने एसएसपी अभिषेक यादव को बुढ़ाना में 17 मार्च को होने वाले हिंदू मुस्लिम एकता कवि सम्मेलन मुशायरे का निमंत्रण दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का अवलोकन भी किया।

Tags

Related Articles

Back to top button