Breaking Newsउत्तरप्रदेश

जल शक्ति मंत्रालय के कैच दी रेन अभियान के अंतर्गत कार्यशाला व जल शपथ का हुआ आयोजन

खबर वाणी सवांददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना जल संचयन व जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेशनल वाटर मिशन के कैच दी रेन के लिए नगर पंचायत बुढाना के सभागार में आज गुरुवार के दिन एक कार्यशाला एवं जल शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश कौशल क्षेत्राधिकारी भारतीय स्टेट बैंक बुढाना व विशिष्ट अतिथि ओजस्व तायल रहे।

जिनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले नगर पंचायत बुढाना के नलकूप चालको व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुढाना की छात्राओं को डॉक्टर राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जल संरक्षण व जल संचयन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं नलकूप चालकों को रीयूजेबल पानी की बोतल व स्टील के गिलास भेंट किये गए व छात्राओं को बाल्टी व मग वितरित किए गए। इस अवसर पर जल संरक्षण व जल संचयन सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रश्नों के उत्तर व सकारात्मक सुझाव देने वाली छात्राओं व नलकूप स्टाफ को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिभा शर्मा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशन में कराया गया।

कार्यक्रम में सतीश पंवार, नलकूप चालक सुधीर कुमार, शाहआलम, कुलदीप, गोविंद, राजीव, बालेश्वर, प्रमोद, मोहित, मनोज, दीपक, बिट्टू व संदीप तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से पूनम शर्मा, सविता स्वामी व छात्राएं इकरा, प्रियंका, तम्मन्ना, मुनमुन, इकरा, विशाखा, शगुन, अमरीन, खुशी और सानिया शामिल रहे। कार्यक्रम में जानकारी के लिए सभी को हैंडबिल व पम्फलेट वितरित किए गए। नेशनल वाटर मिशन के अंतर्गत जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिये कैच दी रेन व्हेयर इट फाल्स व्हेन इट फाल्स जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अभियान के तहत किया गया।

Related Articles

Back to top button