जिले की कमान संभालते ही कुख्यात अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टरो पर SSP अजय पांडेय की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कुख्यात अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर एवं रजिस्टर्ड शराब माफ़िया सुभाष पाल की करोड़ों रुपये की संपत्ति हुई ज़ब्त

खबर वाणी सवांददाता
हरदोई। उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी ऐसा भी है जो जिले की कमान संभालते ही कुख्यात अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर व शराब माफियाओं जैसे अपराधियो पर जिले का पदभार ग्रहण करते ही तबातोड़ कार्रवाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। आपको बता दे कि अगर आप किसी भी तरह कि आपराधिक दुनिया मे कदम रखने के सोच रहे है तो सावधान हो जाए क्योंकि आपके हरदोई जिले का चार्ज एक ऐसे आईपीएस अजय कुमार पांडेय के हाथ मे जो छोटा या बड़ा अपराध करने वाले अपराधियो को सीधा संदेश देते है कि या तो मेरे जिले में अपराध छोड़ दे या फिर सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार हो जाए। नवनियुक्त एसएसपी हरदोई अजय कुमार पांडेय ने पदभार ग्रहण करते ही हरदोई जिले में सभी अपराधियो की नींद उड़ा रखी है। ताजा मामला हरदोई जिले के कुख्यात अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर एवं रजिस्टर्ड शराब माफ़िया सुभाष पाल की करोड़ों की संपत्ति ज़ब्त की है। एसएसपी अजय कुमार पांडेय की ताबातोड़ कार्रवाई से हरदोई जिले के माफ़ियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
◆ आपको बता दे कि मजारिया हिस्ट्रीशीटर (18 A) सुभाष पाल पुत्र शिवदयाल पाल एक माफ़िया बदमाश है। यह माफ़िया बदमाश ग्राम गड़रियनपुरवा, थाना सुरसा, ज़िला हरदोई का बासिंदा है। इसका गैंग D 155 के नाम से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
◆ गैंगेस्टर ऐक्ट की दफ़ा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए इस बदमाश द्वारा काली कमाई से बनाई गई क़रीब ढाई करोड़ (₹ 2,50,00,000/-) की संपत्तियों को ज़ब्त कर लिया गया है।
◆ सुभाष पाल द्वारा अपने आपराधिक जीवन के शुरूआती दिनों में हत्या और फिरौती हेतु अपहरण जैसी संगीन वारदातें अंजाम दी जाती थीं। परन्तु, इधर काफ़ी दिनों से यह अपमिश्रित/ ज़हरीली शराब का सौदागर बनकर अकूत प्रॉपर्टी बनाने में जुटा हुआ था
◆ इस कुख्यात बदमाश की ज़ब्त की गई प्रापर्टी में इसकी गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, कई वाहन व प्लॉट शामिल हैं। जिसकी बाज़ार क़ीमत करोड़ों में है।
◆ नवागत हरदोई पुलिस कप्तान अजय कुमार ने मौक़े पर ख़ुद जाकर कुर्की की कार्यवाही कराई और जनपद के तमाम अपराधियों एवं माफियाओं को सुधर जाने की कड़ी चेतावनी दी है।