टावर से निकलने वाली रेडिएशन जन मानस के साथ-साथ पक्षियों को भी हो रहा भारी नुकसान

खबर वाणी सवांददाता
ग़ाज़ियाबाद। मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन जन मानस के लिये तो हानिकारक है ही साथ में पक्षियों को भी भारी नुकसान पहुचा रही है। रेजिडेंशियल एरिया में लगातार मोबाइल टावर लगाये जा रहे है। गाजियाबाद के प्रताप विहार के जी ब्लॉक निवासी निर्मल कुमार गौरया संरक्षण का कार्य करते है।
निर्मल ने अपने घर में गौरया के लिये 650 घोसले बनाये हुए है। निर्मल का आरोप है कि उनके घर के पीछे लगाये गये मोबाइल टावर की वजह से 12 गौरया की मृत्यु हो गई है।
गौरया की मौत के बाद उन्होंने मोबाइल टावर हटवाने के लिये गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में शिकायत करी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने टावर मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नोटिस तो जारी कर देती है लेकिन कार्यवाही नही करती है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 24 दिसंबर 2020 को भी लोनी में टावर हटाने के लिये नोटिस जारी किया था। लेकिन आज तक भी टावर ऐसे ही खड़ा हुआ है।