Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

माली कई वर्षों से वेतन वृद्धि की कर रहे मांग, उद्यान का कार्य करने वाले माली हड़ताल पर बैठे

खबर वाणी सवांददाता

ग़ाज़ियाबाद। नगर निगम उद्यान को सुंदर और उनका ध्यान रखने के लिये मालियों को रखता है। गाजियाबाद के विजयनगर में उद्यान का कार्य करने वाले माली हड़ताल पर बैठे हुए है। माली कई वर्षों से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे है।

मालियों को मई माह की तंखा नही मिली है और वो चाहते है कि उनकी आये की वृद्धि करी जाये। मालियों को प्रतिमाह 7500 का वेतन मिलता है। जिससे वो 10500 तक पहुचना चाहते है।

अपनी मांगों को लेकर माली विजयनगर में पार्क के अंदर हड़ताल पर बैठे हुए है। मालियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Tags

Related Articles

Back to top button