ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गाजियाबाद में सब स्टेशन का किया निरीक्षण

खबर वाणी सवांददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये सरकार पूरा प्रयास कर रही है। गाजियाबाद के बिजली विभाग के सब स्टेशन पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे है। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सब स्टेशन का निरीक्षण किया और बिजली से संबंधित सेवाओं को जल्द से दुरुस्त करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीकांत ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी करी। श्रीकांत शर्मा के मुताबिक प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश भर में बिजली समस्या को पूर्णता हल कर दिया है।

श्रीकांत ने वहां मौजूद सभी लोगों के साथ एक सभा की और उनकी परेशानी एवं समस्याओं को नोट किया। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने तमाम परेशानियों का समाधान जल्द से जल्द कराने की कही।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया की उनको बताएं गई तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे। साथ ही निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को भी उन्होंने जल्द दूर करने की बात कही और अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है।




