Breaking Newsउत्तरप्रदेश

BJP विधायक के बिगड़े बोल, धरने पर बैठे लोग किसान नही निट्ठल्ले, अपने बिगड़े बोल को लेकर चर्चा में रहते है विधायक विक्रम सैनी

जो लोग धरने पर बैठे हैं वे सब निठल्ले है, BJP विधायक विक्रम सैनी खतौली विधान सभा

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। अपने बयानों से हमेशा चाचाओं में रहने वाले बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने इस बार कृषि बिल को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे,किसानो के धरने को निशाना बनाते हुए कहा है,कि धरने पर बैठे लोग निठल्ले है,ये ही नहीं विधायक जी की माने तो किसानो के इस आंदोलन के लिए तो विदेशों से भी पैसो की फंडिंग हो रही है उन्होंने 26 जनवरी पर हुए लाल किले के विवाद पर बोलते हुए कहा की अगर उस वक्त में होता तो तिरंगा झंडा उतारने वाले को गोली से उड़ा देता।

आपको बता दे कि शनिवार को मुज़फ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक ब्लॉक प्रमुख के अभिनन्दन समारोह में खतौली पहुँचे थे,जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहाँ कि,एक देशभक्त तो यही कर सकता है,लाल किले पर अगर तिरंगे का अपमान हुआ तिरंगा उतार कर फेंक दिया दूसरा झंडा लगा दिया जो बहुत गलत है।

◆ कोई भी धर्म देश से बड़ा नहीं है

पहले देश है,और तिरंगे का अपमान जिस तिरंगे के लिए हमारे देश के जवान सीमा पर अपनी जान दे देते हैं, रात दिन सीमा पर डटे हुए हैं, उसका अपमान यह लोग कर दें यह असहनीय है।

देश इसको बर्दाश्त नहीं कर सकता यह सारे लोग देश के गद्दार हैं,देश इन को कभी माफ नहीं करेगा,धरना देने वाले लोग जो हैं, मैं कहूंगा वह निठल्ले हैं, क्योंकि जो कानून है,वह किसानों के हित में है, जैसे अपनी फसल किसान कहीं भी बेच सकता है, उसे मुजफ्फरनगर से ही रेट ना मिले मेरठ ले जाए।

◆ देश के किसी भी कोने में ले जाए तो ये गलत थोड़ी है, ये क़ानून

पुरे आंदोलन के लिए फंडिंग हो रही है,फंडिंग से ही आंदोलन चल रहा है, विदेशों से पैसा आ रहा है, देश तोड़ने वाले संगठनों से पैसा आ रहा है, ये लोग देश को तोड़ना चाहते है।  ख़ालिस्तानी झंडा लगाने का क्या मतलब था वहाँ। यह देश टूटेगा नहीं,बटेगा नहीं,अब इतिहास दोहराया नहीं जाएगा।

Tags

Related Articles

Back to top button