Breaking Newsउत्तरप्रदेश

निजी हॉस्पिटल में डिलिवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

खबर वाणी वसीम अहमद

मुज़फ्फरनगर। जनपद के कस्बा ख़तौली में आवास विकास में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों के उत्पीड़न व इलाज में लापरवाही बरतने से डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत का एक बड़ा मामला सामने आया है।

यहां नर्सिंग होम में गुरुवार व शुक्रवार की मध्यरात्रि लाडपुर गाँव निवासी गर्भवती की डिलीवरी होनी थी, जिसकी चिकित्सको ने किसी तरह से डिलीवरी करा दी, परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के कारण लापरवाही के चलते नवजात की मौत हुई है।

नवजात की मौत से परिजनों में आक्रोश पनप गया और हॉस्पिटल में चिकित्सकों के समय पर न आने व लापरवाही बरतने का आरोप लगाते भारी हंगामा खड़ा हो गया।

मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी, मौके पर ख़तौली पुलिस मयफोर्स के साथ हॉस्पिटल पहुचीं।

जहा प्रसूता के परिजनों ने  चिकित्सको पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। मौके पर पहुचीं पुलिस फोर्स नेे घण्टो की जद्दोजहद के बाद मामला शांत कराया।

आपको बता दे खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी तरफ से कोई भी तहरीर नही मिली है। कालोनी वासियों ने बताया कि निजी  हॉस्पिटल में आये दिन यहा किसी न किसी तरह के केस बिगड़ते रहते है।

नवजात शिशु की मौत का मामला जब मीडिया के संज्ञान में आया तो हॉस्पिटल के स्वामियों ने मामले को दबाने का प्रयास किया।

Tags

Related Articles

Back to top button