एसएसपी पवन कुमार ने पदभार संभालते ही चंद घंटों में किया 45 लाख की लूट का खुलासा, बरामद की 38 लाख 30 हजार की नगदी, 11 बदमाश गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सचिन मलिक को लूट का खुलासा करने के लिए मिली थी अहम जिम्मेदारी, एसएसपी की जिम्मेदारी पर खरे उतरे इंस्पेक्टर सचिन मलिक

खबर वाणी समीर मलिक
गाजियाबाद। जनपद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर आरडीसी इलाके के देविका चैम्बर में चावल व्यापारी से बीती 17 तारीख को हुई धोखाधड़ी एवं लूट के मामले में पुलिस ने 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 38 लाख 30 हजार और अवैध असलाह व एक i20 कार भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी के पिता हापुड़ से चार बार पूर्व विधायक रह चुके हैं, वहीं खुद आरोपी भी इस बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका था।
इस पूरी घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी पवन कुमार ने क्राइम ब्रांच को अहम जिम्मेदारी सौंपी थी, तेजतर्रार क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सचिन मलिक एसएसपी पवन कुमार की जिम्मेदारी पर खरे उतरे और कड़ी मेहनत के बाद चंद ही घंटों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर के इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया है।
आपको बता दे कि बीती 17 तारीख को कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी स्थित देवीका चेंबर में चेन्नई के चावल व्यापारी आनंदम से धोखाधड़ी कर बदमाशों ने तकरीबन 45 लाख रुपए लूट लिए थे जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी पुलिस ने इस मामले में आज खुलासा करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने आनंद से रकम को दोगुना करने का लालच देकर उन्हें अपने पास बुलाया था और अपने ऑफिस पर बुलाकर इनके साथ मारपीट कर लहूलुहान करने के बाद इनसे पैसे लूट लिए थे।
इसके लिए पूरी कहानी पहले से ही तैयार की गई थी सबसे पहले दीपक पलता नामक युवक ने आनंदम को अपने विश्वास में लिया और अपने एक अन्य साथी आशीष भसीन से मिलवाया आशीष भसीन ने आयुष और आयुष ने विशाल से मिलवाया इनके द्वारा निवेश की विभिन्न स्कूलों में काम करने के लिए अन्य साथी मनोज डॉक्टर सुरेंद्र पाल उर्फ सतपाल राजकुमार से मिलवाया गया इन सब लोगों ने पैसे को दोगुना करने का लालच दिया और एन आनंदम को अपने झांसे में लिया।
आपको यह भी बता दे कि इन सभी बदमाशों का खेल यहीं खत्म नहीं हुआ इन्होंने एन आनंदन को अपने झांसे में लेकर अरविंद त्यागी बॉबी सत्येंद्र राजीव त्यागी की मदद से पहले राजनगर के देवीका चेंबर में बुलाया जिस चेंबर में ने बुलाया गया था वह एक वकील का है वहीं पर बैठकर यहां ध्वनि कम करने का ध्यान से की बात कही जा रही थी इसी दौरान अरविंद त्यागी बॉबी सत्येंद्र राजकुमार राजू त्यागी और गौरव ने मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट की और तमंचे की बट मारकर पीड़ित को लहूलुहान कर दिया और 45 लाख से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित की तहरीर पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तमाम लोगों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों में वो बॉबी भी शामिल है जिसके पिता हापुड़ जिले से कांग्रेस पार्टी से चार बार कभी पूर्व विधायक रह चुके हैं। और खुद बॉबी भी इस बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ा चुका हैं।
हालांकि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी भी कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की भी पुलिस द्वारा बात कही जा रही है। लेकिन जिस तरीके से चेन्नई के एक व्यापारी को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर गाजियाबाद बुलाया गया और उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया इसको लेकर खुद पुलिस भी हैरान थी।
लेकिन गाज़ियाबाद के नवनियुक्त एसएसपी पवन कुमार ने इस पूरी घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी थी, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने जिम्मेदारी निभाते हुए लूट करने वाले बदमाशों को न कि गिरफ्तार किया है बल्कि बदमाशों से लूटी गई रकम में से करीब 38 लाख 30 हजार बरामद किए हैं। इस घटना का खुलासा करने के बाद पुलिस का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।