फिल्मी स्टाइल में गाजियाबाद पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल
पुलिसकर्मियों और अन्य युवक ने डंडे और घूँसों से खूब की युवक की पिटाई

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र से गाजियाबाद पुलिस का एक युवक की फिल्मी अंदाज में बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर आप लोग एक बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे की कितनी बेरहमी से फिल्मी अंदाज में गाजियाबाद पुलिस एक युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही हैं।
https://youtu.be/6fyKKa0E-4M
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वायरल हुआ वीडियो साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाली पाइप मार्केट चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दरोगा व सिपाही और एक अन्य युवक एक युवक की बड़ी बेहरमी से फिल्मी स्टाइल में डंडे और घूँसों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिसकर्मी और अन्य युवक साफ दिखाई दे रहे है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जिस तरह से गाजियाबाद पुलिस के दरोगा व सिपाही और अन्य युवक द्वारा बेरहमी से युवक की फिल्मी स्टाइल में पिटाई की जा रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गाजियाबाद पुलिस के दरोगा और सिपाहियों को किसी भी अधिकारी द्वारा कार्यवाही किए जाने का डर नहीं है।
साहिबाबाद थानाध्यक्ष नागेन्द्र चौबे ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो की जांच की जा रही है, पुलिस किसी सूचना पर पहुचीं थी, तो युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ बत्तमीजी की थी। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो की जांच की जा रही है।