कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर राकेश टिकैत का बयान, अमरिंदर ढूंढ रहे अपना राजनीतिक फायदा

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद राकेश टिकैत का बयान कैप्टन अमरिंदर गिल किसानों के नेता नहीं है।
राकेश टिकैत का कहना है कि अमरिंदर भाजपा पार्टी में तो नहीं है फिलहाल कैप्टन अमरिंदर अपना राजनीतिक फायदा ढूंढने में लगे हैं।
सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती आंदोलन जारी रहेगा कैप्टन अमरिंदर गिल ने किसानों से अब तक कोई बातचीत नही की है। राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार किसानों की बात शायद सर्दियों में मानेगी क्योंकि कहावत है कि मेले में खोने के बाद साल भर के मेले में ही दोबारा मिलते हैं। तो इसी के चलते सर्दियों में सरकार किसानों की बात मान लेगी। ऐसा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है।