ट्रैक्टर ट्राली से उछलकर गिरा युवक, मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्यवाही में जुटी

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जिले में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नही ले पा रहा है आये दिन तेज रफ़्तार के चलते हाइवे एंव सम्पर्क मार्गों पर हो रहे सड़क हादसों में लोग गवां रहे हैं अपनी जान ,आज फिर नेशनल हाईवे 58 पर तेज रफ़्तार के चलते ट्रैक्टर ट्राली से उछलकर गिरने के कारण एक व्यक्ति की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , उधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव् कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जड़ोदा कट के पास का है जहां अचानक तेज रफ़्तार के चलते रोंग साईड से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उछलकर गिरे एक व्यक्ति की उस समय दर्दनाक मौत गई जब ट्रैक्टर ट्राली सवार किसी व्यक्ति को लेने के लिए रोंग साईड में ही ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ़्तार से दौड़ा रहा था।
बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली से युवक उस वक्त उछल गया जब ट्राली का पहियां एक गड्ढे में जा गिरा ट्राली से उछलकर युवक सीधा मुख्य राजमार्ग पर जा गिरा जिसके चलते उसका सिर्फ सड़क में लगा और उसकी मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के दौरान मुख्य राजमार्ग पर वाहनों की भीड़ जाम हो गई और जाम लग गया किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को भी दे दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल की गाड़ियां मोके पर पहुंची और किसी तरह मृतक के शव को उठवाकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज मुख्य मार्ग से जाम खुलवाया।
पुलिस ने बताया की मृतक की शिनाख्त शमीम पुत्र मासूम अली उम्र 40 वर्ष निवासी गांव भैंसानी थाना भवन जनपद शामली के रूप में हुई है मृतक अपने साथियों जिसान,युसूफ आदि के साथ मु0 नगर ट्रैक्टर ट्राली से भूसा उतारने आया था।
पुलिस ने बताया की हादसा रोंग साईड और तेज रफ़्तार के कारण हुआ है ट्रैक्टर ट्राली सवार तेजी के साथ रोंग साईड से अपना ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा रहे थे जबकि मृतक ट्राली में बने झूले पर लेटा हुआ था अचानक गड्ढा आने से ट्राली उछल गई जिसके चलते युवक भी उछलकर सड़क पर जा गिरा जिससे उसकी मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।