विधुत लाईन ठीक कर रहा संविधा कर्मी करेंट लगने से झुलसा, मेरठ रेफर, परिजनों सहित विधुत विभाग में मचा हड़कंप

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में आये दिन विधुत विभाग की लापरवाहियों के किस्से आये दिन सुनने व् देखने को मिल रहे कभी लापरवाही में ग्रामीण इलाकों में लाईन मेन विधुत करेंट की चपेट में आ जाते है तो कभी शहर में, गत देर शाम भी शहर के शबुदीनपुर रोड पर भी उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब एक संविदा लाईन मैन कर्मी विधुत पोल पर लाइनो को ठीक कर रहा था। बताया जा रहा है की अचानक लाइनों में करेंट आ जाने के चलते संविदा कर्मी बुरी तरह झुलस गया और नीचे आ गिरा हादसा होता देख आस पास के मौहल्ला वासियों ने किसी तरह युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज स्थानीय पुलिस एंव विधुत विभाग के अधिकारीयों को भी इसकी सूचना दे दी।
उधर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल संविदा कर्मी को गम्भीरता के चलते मेरठ रेफर कर दिया घायल संविदा कर्मी की शिनाख्त अमित निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन के रूप में हुई है।मामले में विधुत विभाग के कर्मचारी ने बताया की आज देर शाम मौहल्ला शाहबुदीनपुर में विधुल लाईनो में फाल्ट की सूचना मिली थी अमित कुमार स्ंविदा लाईन मेन फाल्ट ठीक करने गया था अचानक करेंट वापसी में झुलस गया अस्पताल में भर्ती कराया है परिवार व् आलाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है।