Breaking Newsउत्तरप्रदेश

देखे वीडियो : कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पत्रकारों का व्यपारियों ने किया सम्मान

पुष्प वर्षा के साथ ही सभी व्यापारियों एंव पालिका अधिकारीयों ने पत्रकारों के कार्य की जमकर की तारीफ

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। कोविड-19 में कोरोना योद्धाओं की तरह जान जोखिम में डालकर कवरेज कर रहे शहर के पत्रकारों को आज मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

दरअसल आज शहर के हुनमान चौक के पास स्थित उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों एंव नगर पालिका के अधिकारीयों ने शहर के पत्रकारों के सम्मान में पत्रकारों पर पुष्प वर्षा की ओर तालियां बजाकर उनका जोर दार स्वागत किया व् उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी और जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि हमने पहले कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे सफाई कर्मियों का सम्मान किया, व् आज हम पत्रकारों का सम्मान कर रहे हैं, इसके बाद हम डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों का भी सम्मान करेंगे, उन्होंने कहा की आप लोगों की कलम में ताकत है और आप हर मुसीबत से जुझ कर सच्चाई आम लोगों तक पहुंचाते हैं।

इसलिए हम पत्रकारों का सम्मान करके बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। तो वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने इस कहा कि हमारे सभी पत्रकार साथी ऐसे समय में भी सही खबर हम सभी तक पहुंचाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। इसलिए आज व्यापारियों के कहने पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।

वही मुजफ्फरनगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह ने भी पत्रकारों के सम्मान में एक सुंदर कविता गाकर पत्रकारों की प्रशंसा की।इस अवसर पर उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री सेवाराम गर्ग, प्रवीण जैन, मुकेश गुप्ता, अनिल सिंघल, भीम बालियान, राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, सुनील वर्मा और भूरा कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

तो वहीं सम्मानित होने वाले पत्रकारों में संजय धीमान , प्रवेश मलिक सचिन जौहरी न्यूज़ वन इंडिया , भगत सिंह (jk24x7news ,खबर वाणी & दैनिक हाक समाचार पत्र) , समर ठाकुर सुदर्शन न्यूज़, वरुण शर्मा के न्यूज़, पण्डित जी पत्रकार पश्चिम संदेश, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, अली, सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button