ग्रामीण क्षेत्र में दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नरेश टिकैत ने प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

फरीद अहमद / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद के क़स्बा खतौली अंतर्गत गांव कैलाश नगर थाना रतनपुरी क्षेत्र में चौधरी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहा नरेश टिकैत ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया है।
जहां बाहर से आए खिलाड़ियों ने दौड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 1600 मीटर में प्रथम आए गांव फरीदपुर के विकास,
800 मीटर में विनीता जिला बरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रथम स्थान पर आए खिलाड़ियों को 11000 रुपए की नगद धनराशि व ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया वहीं द्वितीय स्थान वाले को 5100 रुपए ,
तृतीय स्थान वाले को 3100 रुपये की धन राशि प्रदान की की गई।
इस दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में आए भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व लाटियान खाप चौधरी विरेंद्र सिंह, राकेश चौधरी, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय, खतौली शुगर मिल जी०एम०डॉ अशोक कुमार, मनोज बालियान सहावली, प्रमोद अहलावत भैसी, रेसपाल बालियान, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तो
वही दौड़ प्रतियोगिता का समापन नरेश टिकैत ने किया।
इस दौड़ प्रतियोगिता का संयोजक दीपक चौधरी के द्वारा किया गया यहां आये भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा की खेल हमारी संस्कर्ति से जुड़े हुए है शहरों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी खेल को प्रोत्साहन मिलना चाहिए साथ ही साथ खिलाडियों का भी सम्मान होना जरुरी है।