दीपावली के पहले त्यौहार धनतेरस पर शहर में रही भारी भीड़, पुलिस ने भी पैदल गस्त के साथ कि चौकस कानून व्यवस्था
भाड़ वाली जगहों पर सादे कपड़ों में भी पुलिस की गई तैनात, महिलाओ से जुड़े अपराध पर महिला पुलिस कर्मियों की रही तैनाती

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। देशभर के साथ ही आज जनपद मुजफ्फरनगर में भी दीपावली महोत्सव के पहले त्यौहार धनतेरस के दिन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
आज जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तमाम दुकाने सजी दिखाई दी तो वहीं शहर भर में बाजार भारी भीड़ से लबालब रहे आज धन तेरस के दिन मुख्यत बर्तन,बाजार, झाड़ू सहित चीनी,बुरा खील बताशे आदि लोगों ने जमकर ख़रीदे।
तो वहीं अन्य साजो सामान जैसे दो पहियां वाहन,चार पहिया वाहन स्कूटी आदि की एजेंसियों पर भी ग्राहकों की अपार भीड़ देखी गई।
जिले भर की सुरक्षा व्यवस्था की अगर हम बात करें तो यहाँ वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में जिले भर के थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था चाक चौबन्द बनाये रखे यहां पैदल गस्त के साथ ही संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की तलाशी के साथ ही चैकिंग भी की गई।
वहीं दूसरी तरफ अगर शहरी क्षेत्र की हम बात करें तो यहां खुद एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गी सीओ कुलदीप कुमार एंव सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के साथ कमान सम्भाले देखे गए।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार की माने तो शहर भर में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द के साथ ही संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिंग एंव तलाशी अभियान भी निरन्तर चलाया जा रहा है।
आज धन तेरस के दिन विशेष तौर पर शहर भर में पुलिस की चौकसी कड़ी कर दी गई है आगामी त्यौहारों पर भी यही व्यवस्था रहेगी सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई है।
महिलाओं के प्रति छेड़ छाड़ आदि की घटनाओ की रोक थाम के लिए भी सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों तैनाती की गई है।