Breaking Newsउत्तरप्रदेश

सर्राफा व्यापारियों ने SSP-SP सिटी सहित कई पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, जिले में हुई थी बड़ी चोरी

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई भाजपाई एंव समाज सेवी भी रहे उपस्थित

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जिले की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का आज शहर के भगत सिंह रोड पर सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने पटका और बुकें देकर सम्मानित करते हुए पुलिस का इक़बाल बुलंद किया है।

76 लाख रूपये की कीमत की सोने की चैन चुराने वाले आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को सर्राफा व्यापारियों ने सम्मानित कर किया पुलिस का इक़बाल बुलन्द

बता दें गत दिनों भैयादूज के दिन शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा सोने की 46 चैनो से भरा डब्बा चोरी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी सोने की चैनो की कीमत बाजारी भाव में लगभग 76 लाख रूपये आंकी गई थी।

जिले में इतनी बड़ी चोरी की घटना से पुलिस विभाग सहित आम जनमानस में भी हड़कंप मच गया था थाने स्तर से लेकर सीओ, एस पी सिटी और खुद पुलिस कप्तान को भी इस खुलासे के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ गया था।

किसी तरह पुलिस की महनत रंग लाई और मुख्य आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इस केस को खोलकर रख दिया बड़ी बात ये थी की इस चोरी की घटना में खुद दुकानदार के कर्मचारी भी शामिल रहे थे।

जहां एक तरफ पुलिस ने इस चोरी की घटना का गत दिवस अनावरण कर दिया तो वहीं शत प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया बहराल मॉल कोर्ट आदि की कार्यवाही के पश्चात ही मिल पायेगा। लेकिन आज सर्राफा व्यापारियों ने तय कार्यक्रम के चलते चोरी की इस घटना को खोलने तथा आरोपियों की गिरफ़्तारी में लगे पुलिस कर्मी से लेकर एस एस पी अभिषेक यादव तक तमाम पुलिस कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर व बुकें देकर उनको सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सुनील तायल, श्री मोहन तायल,रामकुमार सर्राफ, श्रवण कुमार गर्ग, पराग गोयल,अनिल गोयल स्वराज जेव्लर्स, सहित कई सर्राफा कारोबारी मौजूद रहे उधर पुलिस विभाग से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी शहर कोतवाली आनंद देव मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, प्रवेश शर्मा, कांस्टेबिल विजय कुमार,सहित क्राईम ब्रांच व एसओजी टीम, एव सर्विलांस टीम भी मौजूद रही।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button