Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पांच लाख की विदेशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजा जेल

आबकारी विभाग ने आरोपी पर सुसंगत धारा में खोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराकर भेजा जेल

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा  संयुक्त कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में है। दबिश के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध रूप से परिवहन करते हुए 14 पेटी अवैध आयातित विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 156 कुल बोतल बरामद की गई है जिनका अवैध आयातित विदेशी मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 05 लाख रुपये है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन, मेरठ एवं उपआबकारी आयुक्त, मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक से0-4, अखिलेश बिहारी वर्मा आबकारी निरीक्षक से0-1 मय चेक पोस्ट पर तैनात प्रवर्तन टीम के सिपाही एवं जनपद स्टॉफ द्वारा NH 24 पर इंदिरापुरम कट के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रमेश सिंह पुत्र रामदयाल सिंह निवासी D- 39, पाकेट 13-6, मयूर विहार फेज 3 थाना गाजीपुर दिल्ली को अवैध रूप से हुंडई वेन्यू कार नंबर DL 9C AW 7497 में परिवहन करके मुरादाबाद ले जाते हुए 14 पेटी अवैध आयातित विदेशी मदिरा जिसमे Absolute Veritas की 24 बोतल, Absolute Citron की 12 बोतल, Glenfiddich की 12 बोतल, Glenlivet की 12 बोतल, Black level की 36 बोतल, Jameson की 24 बोतल, Red Level की 24 बोतल एवं Bacardi Reserve की 12 बोतल (प्रत्येक बोतल 750 ml) कुल 156 बोतल अवैध आयातित विदेशी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 05 लाख रुपये है।

गिरफ्तार अभियुक्त रमेश सिंह पुत्र दयाराम सिंह एवं वाहन स्वामी रामलाल पुत्र बारालाल निवासी 1507 थार्डफ्लोर, कृष्णानगर दिल्ली के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं IPC की धारा 420 में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त रमेश सिंह पुत्र दयाराम सिंह को जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button