जिले की सीमा में दाखिल हुआ राकेश टिकैत का काफिला, जगह जगह हो रहा भव्य स्वागत
383 दिन बाद किसान नेता राकेश टिकैत की हो रही घर वापसी, जगह जगह हो रहे स्वागत किसानो के गढ़ सिसौली को भी दुल्हन की तरह सजाया गया बन रहे लडडू और हलवे

खबर वाणी मुज़फ्फरनगर टीम
मुज़फ्फरनगर। तीनो कृषि कानूनों सहित किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के रास्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यूपी /दिल्ली बोर्डर स्थित गाजीपुर से आज दोपहर घर वापसी के लिए रवाना हुए यहां साल भर से ज्यादा के धरना प्रदर्शन को समाप्त करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत अपने ग्रह जनपद मुज़फ्फरनगर लौट रहे है।
घर वापसी में सैंकड़ों से भी अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ घर वापसी लौट रहे किसान नेता राकेश टिकैत,घर वापसी के दौरान राकेश टिकैत का गाजीपुर से मोदीनगर, मेरठ, खतौली,मंसूरपुर, सोरम, और किसान भवन सिसौली पहुंचने का है कार्यक्रम जहां घर वापसी पर सिसौली में किसानों के स्वागत को दुल्हन की तरह सजाया गया है और किसान नेता का भव्य स्वागत होगा।
मुज़फ्फरनगर जिले की सीमा में दाखिल होते ही किसान नेता का क्षेत्रीय किसान गर्म जोशी के साथ स्वागत कर रहे है। बताया जा रहा है की राकेश टिकैत सहित तमाम किसानो की यह 383 दिन बाद ऐतिहासिक घर वापसी हो रही है जिसके चलते आज भाकियू द्वारा सिसौली में भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यहाँ किसानो के स्वागत के लिए लड्डू, हलवे आदि भी तैयार किये जा चुकें है तो वहीं सिसौली में किसान भवन को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। मौका है 383 दिन बाद चौ० राकेश टिकैत सहित अन्य किसानो का घर वापसी होने का किसान आंदोलन की सफलता के बाद आज सभी घर वापसी कर रहे है।
किसान इस अवसर को ऐतिहासिक बनाना चाहते है इसके लिए सर्व खाप मुख्यालय सौरम व भाकियू मुख्यालय सिसौली में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा चुकी है। चौ० राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से प्रस्थान कर मोदीनगर, मेरठ, दौराला टोल प्लाजा, मंसूरपुर होते हुए सौरम व सिसौली पहुचेंगे।