Breaking Newsउत्तरप्रदेश

करोड़ो की शराब के साथ दर्जनभर आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 9 वाहन शराब के उपकरण बरामद, गिरफ्तार करने वाली टीम को मिलेगा इनाम

खतौली पुलिस और एसओजी टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता पुलिस कप्तान सहित ऐ डी जी मेरठ जोन ने की इनाम देने की घोषणा

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में अंतरराज्य शराब तस्करों के दर्जनभर आरोपियों को खतौली पुलिस और एसओजी की टीम ने लगभग डेढ करोड रुपए से अधिक कीमत की शराब, शराब बनाने के उपकरण, और 9 वाहनों समेत गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, अंतरराज्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को एसएसपी अभिषेक यादव व एडीजी जोन मेरठ द्वारा इनाम दिए जाने की भी घोषणा की गई है, बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी काफी समय से अवैध शराब बनाने व इसको सप्लाई करने के गोरखधंधे में शामिल थे पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी पहले भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है बड़ी बात ये है की खतौली में इस तरह के कार्य की आबकारी विभाग को भनक तक नही हुई एस एस पी अभिषेक यादव् की माने तो स्थानीय शराब की दुकानों सहित स्थानीय ठेकेदारों की भी जाँच पड़ताल कराई जायेगी अगर संलिप्ता पाई गई तो कठोर कार्यवाही होगी व्ही पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर से लेकर कुर्की तक की भी कार्यवाही जांचोपरांत की जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया की थाना खतौली पुलिस और एस ओ जी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर दर्जन भर ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जोकि अंतराज्य स्तर पर अवैध शराब बनाने व् बेचने के गोरख धंदे में लगे हुए थे। पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से छोटे बड़े 9 वाहन सहित 30 लाख कीमत की अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरणों सहित भारी मात्रा में शराब की बोतले, ढक्कन रेफर होलोग्राम बरामद किये है एस एस पी की माने तो पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सभी साजो सामान की कीमत लगभग डेड करोड़ रूपये आंकी गई है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया की एस०ओ०जी० मु०नगर व थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शराब का करोबार करने वाले अर्न्तराजीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए  12 आरोपियों को  गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब, व लाखों रैपर, होलोग्राम एवं अंग्रेजी व देशी शराब के बोतलों के ढक्कन बरमद किये गये है। अवैध शराब व कुल माल की कीमत लगभग 30,00,000 (तीस लाख) रूपये है, जिसके कारण अवैध शराब तैयार होने  पर बाजारू कीमत से उत्तर प्रदेश सरकार को लगभग 01 करोड़ 20 लाख रूपए राजस्व की हानि होती। एसएसपी के आदेशानुसार जिले भर में आगामी चुनाव को दृस्टिगत रखते हुए पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में यह सफलता हासिल की है जिसमे खतौली के मौहल्ला यमुनाविहार से 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध शराब के काम में लगे आरोपियों के नाम पते

• 1. नरेश पुत्र रामस्वरूप निवासी रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ

• 2. जीतू पुत्र नरेश निवासी रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ।

• 3. पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र नरेश निवासी रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ।

• 4. अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सिसौली थाना भौराकला जनपद मुनगर

• 5. अमित उर्फ रिंकू बंसल पुत्र स्व राकेश बंसल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी जनपद मु०नगर।

• 6. सुमित उर्फ टिंकू बंसल पुत्र स्व राकेश बंसल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी जनपद मु०नगर।

• 7. सोमदेव उर्फ फौजी पुत्र स्व इलम चन्द निवासी फजलपुर थाना बिनौली जनपद बागपत।

• 8. अशोक कुमार पुत्र स्व काशीराम निवासी अकबरगढ़ थाना चरथावल जनपद मुनगर।

• 9. राकेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी छरबा अपर थाना सहसपुर जनपद देहरादून।

• 10. सुनील चौहान उर्फ मोती पुत्र अन्नतराम निवासी छरबा अपर थाना सहसपुर जनपद देहरादून।

• 11. सचिन कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी दौलतराम कालोनी कस्वा व थाना दौराला जनपद मेरठ।

• 12. रवि पुत्र चरत सिह निवासी वलीदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ।

पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी

• 5760 पव्वे अपमिश्रित देशी शराब पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड

◆ 264 अधे अपमिश्रित अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग मार्का 

• 192 पव्वे रेडिको खेतान मार्का शराब

• 65 पव्ये गुड ईवनिंग मार्का शराब

◆ 76,000 ढक्कन देशी शराब पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड।

• 18,000 ढक्कन वेव मार्का उ०प्र०

• 5,000 ढक्कन रॉयल स्टेग

• 1,000 ढक्कन ओल्ड मोन्क

• 1500 ढक्कन सरशादी लाल मन्सूरपुर तोहफा कुल ढक्कन :- 1,01,500 विभिन्न मार्का

• 1,56,000 रेपर पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड । • 2300 रेपर रॉयल स्टेग

कुल रेपर :- 1,58,300

◆ 1200 यू०के० होलोग्राम पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड 

• 1460 खाली पव्ये कांच के

• 50 खाली अधे कांच के

• 300 लीटर ई0एन0ए0

• 500 पेटी बनाने वाले

• 350 गत्ता प्लेट

• 1000 गत्ते के खाने आदि समेत छोटे बड़े 9 वाहन भी बरामद किये गए हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया की पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी कर्णवाल पहले भी जेल जा चूका है और अब जेल से बाहर आकर फिर से इस अपराधिक घटनाओं में लग गया था ।

पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में

एस०ओ०जी० व थाना खतौली पुलिस:

1. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव मय एस०ओ०जी० टीम जनपद मुजफ्फरनगर।

2. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मय थाना खतौली पुलिस टीम जनपद मुजफ्फरनगर।

पुछताछ का संक्षिप्त विवरण : एसएसपी ने बताया की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है  कि अभियुक्त नरेश कर्णवाल उपरोक्त व इसके साथी कई वर्षो से शराब के कारोबार में संलिप्त है। अभियुक्त नरेश उपरोक्त पूर्व में भी मु०नगर से जेल जा चुका है जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व लाखों ढक्कन रैपर य होलोग्राम बरामद हुए थे।

अब पुनः अपने पकड़े गये साथियों के साथ मिलकर कारोबार में संलिप्त है तथा रैपर ढक्कन व होलोग्राम व ई०एन०ए० आदि अभि० नरेश, सोमदेव व अशोक द्वारा मंगवाकर उससे अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर शराब निर्मित कर पकड़े गये वाहनों से सप्लाई की जा रही थी। एसएसपी ने बताया की ए०डी०जी० महोदय, मेरठ जोन मेरठ द्वारा अवैध शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही पर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की गयी है साथ ही साथ एस एस पी अभिषेक यादव ने भी उक्त टीम को रुपये 25 हजार के इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button