क्या अतुल गर्ग जनता के बीच जाकर विकास कार्यो के नाम पर मांग सकेंगे जनता से वोट -पिंटू सिंह निर्दलीय प्रत्यशी
हम जनता के बीच जाकर खुलकर विकास कार्यो पर मांग सकते है वोट - पिंटू सिंह पार्षद

खबर वाणी संवाददाता
गाज़ियाबाद। क्या राज्य सरकार में मंत्री रहे, और जनपद की शहर सीट से 2017 मे विधायक चुने गए अतुल गर्ग अपनी ही विधानसभा सीट या फिर अपने ही जिले में विधायक व राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अतुल गर्ग जनता के बीच मे जाकर ये कहकर वोट मांग सकते है, कि अगर जनता के लिए उन्होंने विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रहते हुए कोई भी कार्य जनहित में अच्छे और कल्याणकारी कार्य किये हो तो मुझे वोट दे देना।
नही कह सकते क्योंकि अतुल गर्ग शहर सीट से विधायक होने के साथ साथ राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे है। लेकिन राज्य सरकार में मंत्री होने के बावजूद भी खुद उनके विधान सभा मे लोग कोरोना जैसी महामारी में स्वास्थ्य सेवा के साथ साथ आर्थिक सहायता से वंचित रहे थे।
मैं अतुल गर्ग जी से यह पहुँचना चाहता हु कि जिस विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है उस विधानसभा में लोगो के बीच जाकर यह कह सकते है कि अगर मैने आप लोगो के लिए काम किया हो तो मुझे वोट देना या अन्यथा जिस प्रतिनिधि ने भी आपके लिए जनहित में हम से अच्छे और कल्याणकारी कार्य किये हो आप उसको वोट देना।
मंत्री जी बिल्कुल भी नही कह सकते क्योंकि उनको खुद पता है कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी में उन्होंने अपनी विधानसभा की जनता के लिए क्या जनहित में कार्य किया है, मंत्री जी ने शहर की जनता के लिए कोई भी जनहित के कार्य नही किया है। अब अगर मंत्री अतुल गर्ग शहर की जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे तो शहर की जनता उनको वोट नही बल्कि खदेड़ ने का काम करेगी। और आप लोगो ने देखा भी होगा कि लाईन पार की जनता ने मंत्री जी का कड़ा विरोध किया है।
लाइन पार की जनता ने अब से कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में पर्चे बाटे थे कि योगी जी तुमसे कोई बैर नही अतुल गर्ग तेरी अबकी बार खैर नही, में तो बस शहर की जनता से यही कहना चाहता हूं कि इस बार उसको चुने जो आपके सुख दुःख साथ खड़ा हो, और में शहर की जनता को पूरा विश्वास दिलाना चाहता हु की जैसे मैंने पार्षद रहते हुए अपने क्षेत्र सबसे ज्यादा विकास किया अगर जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो में आज यह वादा करता हु की आप आने वाले 20 से 30 साल तक याद करोगे की वाकई में हमने इस बार विधायक नही बल्कि एक विकास पुरुष व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि चुना है।