Breaking Newsउत्तरप्रदेश

डीएसएम शुगर मिल ने निशुल्क मोबाइल स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, मिल कर्मचारियों सहित सैंकड़ो ग्रामीणों ने उठाया लाभ

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर में गुरुवार को डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर के सौजन्य से पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा मिल परिसर में निशुल्क मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा मोबाइल एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यहां दोनों अधिकारियों ने शिविर के लिए हर संभव मदद व सहयोग करने का आश्वासन देते हुए डीएसएम शुगर मंसूरपुर के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है। शिविर में मिल के कर्मचारियों सहित आसपास के क्षेत्र के लगभग सैंकड़ों से भी अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य संबंधित निशुल्क जांच एवं दवाइयां प्राप्त की है।

इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने बताया की डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर हमेशा किसानों और समाज के हित में सर्वदा तत्पर रहती है, इस सेवा के द्वारा एक साल में कुल 49 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके प्रथम चरण में 6 गांव व मिल परिसर का चयन किया गया है।

इन शिविरों का लक्ष्य इस वर्ष लगभग 6000 लोगों को निशुल्क जांच एवं चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित करना है। जिसमें 42 जेनेरिक चिकित्सा शिविर तथा 7 नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे इस मुहिम को मिल क्षेत्र में सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया।

इन शिविरों में निशुल्क दवाइयां, खून की जांच, ईसीजी, आंखों की जांच तथा चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ राजीव निगम व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली के प्रभारी डॉ पुष्पेंद्र कुमार, डॉ अवनीश कुमार, थाना प्रभारी मंसूरपुर सुशील कुमार सैनी, पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के डॉक्टर पूर्वी, मो उस्मान, डीएसएम शुगर मिल से विश्व दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार शर्मा, अजय कुमार गुप्ता, जेएन शर्मा, सौरभ शुक्ला, डॉ प्रदीप शर्मा, अबुल हसन, शिव कुमार सिंह, मनीष कुमार, सुधीर तोमर, आशीष त्यागी, तरुण चौहान, दीपक त्यागी, संजीव शर्मा, करण सिंह व यूनियन प्रतिनिधि सुरेंद्र शर्मा, महिपाल सिंह, घनश्याम सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button