Breaking Newsउत्तरप्रदेश

डीएसएम शुगर मील में धूमधाम से बनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। आज डीएसएम शुगर मंसूरपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशन में महिलाओं को सशक्त एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, महिला दिवस के इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि क्रांतिकारी शालू सैनी रही, कार्यक्रम में चीनी मिल क्षेत्र की सभी महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं जिनमें ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, एवं सभी सहायता समूहो को संचालित करने वाली संचालिकाओ को मिल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित एवं मुख्य अतिथि क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा प्रशस्ति पत्र, बुके व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा व मानव संसाधन अधिकारी अनु शर्मा द्वारा किया गया, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन सौरभ शुक्ला द्वारा महिला दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी कब से शुरुआत हुई पर प्रकाश डाला गया, विभागाध्यक्ष गन्ना बलधारी सिंह द्वारा बताया गया कि महिला सहायता समूह जो हमारे क्षेत्र में संचालित है।

उनमें महिलाओं का एक बहुमूल्य योगदान है जिससे उनको अपने जीवन के लिए तो आर्थिक सहायता मिल ही रही है साथ ही साथ गन्ना बीज जो महिला समूहो द्वारा तैयार किया जा रहा है उसमें किसानों एवं चीनी मिल दोनों का उत्थान निहित है, जिससे नई नई और अच्छी गन्ना प्रजाति का बीज तैयार कर महिला समूह एक मील का पत्थर साबित हो रही हैं जो बहुत ही सराहनीय कदम है हम ऐसी महिलाओं के जज्बे एवं योगदान की सराहना करते हैं।

चीनी मिल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित द्वारा सभी अग्रणी सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और हमेशा ऐसे ही समाज हित में आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया, उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर बल देते हुए बताया कि अगर एक महिला शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों को शिक्षित करती है, इसलिए महिलाओं के शिक्षित हुए बिना हमारा समाज एवं देश निर्धारित मूल्यों को प्राप्त नहीं कर सकता।

तथा उन्होंने सभी महिलाओं विशेषकर महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सहायता समूह की संचालिकाओ से आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धियों को प्राप्त करें व समाज हित में कार्य करते रहें, चीनी मिल प्रबंधन हमेशा उनका सहयोगी बनकर उनको इसी प्रकार सम्मानित करता रहेगा, उपाध्यक्ष महोदय ने चीनी मिल में कार्यरत महिलाओं के योगदान की भी सराहना की, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्रांतिकारी शालू सैनी ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के दौरान की गई अपनी समाज सेवा को साझा करते हुए।

सभी महिलाओं से शिक्षित बन अपनी बात कहने व समाज उत्थान के लिए अग्रणी रहकर कार्य करने की अपील की, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने असहाय लोगों, जो इस कोरोना महामारी का शिकार हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार, अस्थि विसर्जन एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन कर एक अनोखी पहल की, जिससे उन्होंने अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया, अतः सभी महिलाएं निडरता के साथ आगे बढ़े तथा महिलाओं के हर कदम के लिए उन्होंने पुरुषों के सहयोग की भी सराहना की एवं मिल प्रबंधन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से की गई।

इस पहल की भी सराहना की, महिला समूह संचालिका सपना गांव जड़ौदा द्वारा गन्ने की पौध तैयार करने की विस्तृत जानकारी सभी महिलाओं एवं प्रोग्राम में उपस्थित सभी आगंतुकों को दी गई, इस दौरान मोहिनी जोगिंइंद्री, खुर्शीदा, राखी त्यागी, बानो, मीनाक्षी, डोली, बबली, उम्रजहां, बल्लो आदि महिलाएं व चीनी मिल से उत्तम वर्मा, सुधीर तोमर, पवन शर्मा, जय नंद शर्मा,आशीष कुलश्रेष्ठ, ब्रजराज यादव, करण सिंह, प्रभात सेगर, साक्षी, कल्याणी, मुस्कान, आशीष त्यागी, दीपक त्यागी, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button