थाने लौट रहे तीन पुलिसकर्मी सड़क हादसे में हुए गंभीर घायल, उपचार के लिए तीनो पुलिसकर्मियों को मेरठ किया रैफ
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों सहित भारी फ़ोर्स मोके पर पहुंची हादसा कारित करने वाले बस चालक को बस सहित लिया हिरासत में

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर शनिवार रात उस समय अफरा तफ़री मच गई जब थाने लौट रहे दो बाईक सवार तीन सिपाहियों उत्तराखंड रोडवेज से अनुबंधित वॉल्वो बस ने अपनी चपेट में लेकर गम्भीर घायल कर दिया, उधर हादसे के बाद हाईवे पर जहां जाम लग गया तो वहीं घटना की सूचना पर आनन फानन में पहुँचे आलाधिकारियों ने घायल सिपाहियों को पहले बेगराजपुर मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने तीनों घायलों को गंभीर हालत के चलते मेरठ हायर सेंटर रेफ़र कर दिया पुलिस ने बस व उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल घटना उस समय की है,जब रतनपुरी थाने में तैनात तीन सिपाही पवन कुमार,राहुल बालियान ओर रोबिन मुज़फ्फरनगर से रेड स्किम रिहर्सल कर दो बाईकों पर सवार होकर वापस थाने लौट रहे थे।जेसे ही तीनो रतनपुरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर पहुंचे तभी अचानक देहरादून से चलकर दिल्ली जा रही एक उत्तराखंड रोडवेज की अनुबंधित वॉल्वो बस ने दोनों बाईक को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसमे टक्कर लगते ही तीनो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए नेशनल हाईवे 58 पर हादसे के बाद मोके पर राहगीरों सहित वाहन चालकों की भीड़ लग गई जिसके चलते किसी वाहन चालक ने जहां एक तरफ घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी तो वहीं किसी तरह तीनो घायलों को उठाकर बेगराजपुर मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया।
उधर हाईवे पर पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में खतौली, रतनपुरी सहित यूपी 112 डायल भारी फ़ोर्स के साथ पहले मोके पर व् उसके बाद अस्पताल में पहुंची।
जहाँ से डॉक्टरों ने तीनों सिपाहियों को गंभीर हालत के चलते मेरठ हायर सेंटर रैफर कर दिया उधर पुलिस ने बस चालक व् बस को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बारे में सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने बताया की तीनो सिपाहियों की हालत अब खतरे से बाहर है।