Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस के सामने ही होती रही मार पीट, पुलिस बनी रही मूक दर्शक, कार्यवाही के बजाय लाठी चटकाकर किया तितर-बितर

वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद अब की जा रही कार्यवाही तीन को भेजा जेल

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। सावधान यहां उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस की मौजूदगी में हो जाती है मारपीट और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है, कुछ देर बाद पुलिस कार्रवाई के बजाय मारपीट करने वाले युवकों पर लाठी चटका कर उन्हें चलता कर देती है, लेकिन पुलिस को यह नहीं मालूम यह पूरा नजारा किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया, जिसके बाद अब आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कार्रवाई करती नजर आ रही है पुलिस द्वारा अब मार पीट करने वाले तीन युवको को जहां जेल भेज दिया है तो वहीं वीडियो के आधार पर बाकी गुवको की तलाश में जुट गई है, बताया जा रहा है की एक शादी समारोह के दौरान ही यह झगड़ा हुआ है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मु० नगर के थाना मीरापुर अंतर्गत सैनी बारात घर के पास का बताया जा रहा है जहां बुधवार की शाम मामूली कहासुनी के बाद एक शादी समारोह के बाहर दो पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर मारपीट हो गई थी और पुलिस मूक दर्शक बनकर सारा नजारा देखती रही जहां कुछ देर बाद पुलिस की नींद टूटती है और पुलिस कार्यवाही करने के बजाए सिर्फ लाठी चटकाकर ही उन्हें तितर बितर कर देती है।

लेकिन इस दौरान ही कोई व्यक्ति यह पूरा नजारा अपने मोबाईल में कैद कर इसे शोशल मिडिया पर वायरल कर देता है वीडियो वायरल होने के बाद औलादे कारियों तक भी मामले की भनक जा लगती है जिसके बाद आला अधिकारी द्वारा थाना पुलिस को कड़ी फटकार लगाई जाती है जिसके बाद हरकत में आई मीरापुर पुलिस द्वारा अधिकारियों के आदेश पर मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज देती है तो वहीं बाकि की वीडियो के आधार पर तलाश शुरू कर आगे की कार्यवाही में जुट जाती है। आलाधिकारियों की माने तो पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अन्य व्यक्तियों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button