अग्नीपथ योजना एवं व्यापक बेरोजगारी को लेकर लोकदल का विरोध व युवा पंचायत, जुटी भारी भीड़
भारी सँख्या में मौजूद रही भीड़ ने एक युवक को जमकर पीटा, हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे पुलिस अफसर, युवक की जेबकतरा समझकर होती रही जमकर पिटाई

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र के बसी रोड पर पैठ स्थल इलाके में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर में आज RLD की युवा महापंचायत, RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित कई विधायक व सांसद भी महापंचायत में शामिल हुए है। सेना भर्ती में अग्निपथ योजना एंव व्यापक बेरोजगारी को लेकर विरोध व युवा पंचायत का आयोजन हुआ है।
युवा महापंचायत में क्षेत्रीय किसान, लोक दल के कार्यकर्ता एवं नेताओं, पूर्व मंत्री तक शामिल हुए, यहां एक तरफ जहां हजारों की भारी भीड़ मौके पर जुटी, तो वही अवस्थाओं का भी बोल बाला रहा, एक तरफ मंच से बड़बोले नेताओं ने बयान बाजी की, तो वहीं दूसरी तरफ भारी भीड़ ने एक युवक को जेबकतरा बताकर जमकर पिटाई की गई।
पुलिस सुरक्षा की अगर बात करें तो यहां चंद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कंधों पर रही सुरक्षा व्यवस्था, जबकि एसपी देहात, क्षेत्रिये सीओ और एसडीएम स्तर के अधिकारी यहां चौकी पर लगे ऐसी में आराम से बैठे रहे जो कहीं न कहीं लापरवाही का सबब बन सकते थे अगर भीड़ यहां बेकाबू हो जाती।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु० नगर के कस्बा शाहपुर अंतर्गत चौकी मुख्य क़स्बा के पास का मामला है जहां पूर्व आयोजित कार्यकम के तहत आज लोकदल द्वारा अग्निपथ योजना एंव व्यापक बेरोजगारी को लेकर लोकदल का विरोध व् युवा पंचायत थी।
इस महापंचायत में क्षेत्रीय किसान, युवा, जनप्रतिनिधियों सहित मौजूदा विधायक, कई पूर्व सांसद आदि भी शामिल हुए दोपहर करीब 2:00 बजे यहां राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मंच पर पहुंचे जहां लोकदल के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और जोरदार नारेबाजी भी की।
यहां मंचासीन नेताओं में पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ,बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, पूर्व सांसद राजपाल सैनी,मीरापुर विधायक चन्दन सिंह चौहान,शामली विधायक प्रसन्न चौधरी,पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान,कृष्णपाल राठी,सहित हजारों क्षेत्रिये किसान व् युवा मौजूद रहे।
यहां मंचासीन कई नेताओं ने भी भाषण दिए और अग्निपथ योजना युवा बेरोजगारी सहित आगामी चुनाव पर बयान ब्यान की गयी, यहां RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी विशाल जनसभा को संबोधित किया इस पंचायत के दौरान भारी भीड़ मौजूद रही तो वहीं अवस्थाओं का भी यहाँ बोल बाला रहा।
यहां पुलिस सुरक्षा चाक चौबन्द बनाने के लिए एस पी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, सहित भारी फ़ोर्स व् एस डी एम बुढ़ाना की भी तैनाती की गई थी लेकिन यहां चन्द पुलिस कर्मियों और अधिकारीयों के कन्धों पर ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान छोड़ एस पी देहात अतुल श्रीवासत्व, एसडीएम बुढ़ाना, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम चौकी में लगे ऐसी में बैठकर ही सारी व्यवस्था देख रहे थे।
जबकि यहां हजारों की भीड़ के बीच अव्यवस्था का कुछ ऐसा आलम था कि यहां एक युवक को जेब कतरा बताकर भारी भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली जिसका वीडियो भी शोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो गया। गनीमत रही किसी तरह युवक अपनी जान बचा मौके से भाग गया बड़ा सवाल आखिर जिन बड़े अधिकारियों के कंधों पर इस पंचायत को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी आखिर वे अपनी जिम्मेदारी को कैसे निभा रहे थे अगर यहां भारी भीड़ बेकाबू हो जाती तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होता यह अपने आप में एक बड़ा बना हुआ है।