Breaking Newsउत्तरप्रदेश
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, महिला सहित दो गंभीर घायल

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ फ्लाईओवर के पास उस समय चीख पुकार मच गई जब एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में एक बाइक पर सवार तीन लोग आ गए ट्रक चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही महिला सहित अन्य 2 लोग गंभीर घायल हो गए।

फ्लाईओवर के पास हुआ हादसे को देखते हुए आसपास के लोगों सहित राहगीर भी एकत्रित हो गए। जहाँ महिला सहित दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित एसडीएम सदर भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर ही शव को रखकर भारी भीड़ द्वारा सड़क जाम कर मुआवजे से ही उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन में किसी तरह भारी भीड़ को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू कराया गया।




