सिलेंडर फटने से दो बच्चीयों सहित 4 की मौत, सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर जाने के दिए निर्देश

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के बबलू गार्डन कॉलोनी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब घर के अंदर गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान भरभरा कर धड़ाम से गिर गया। मकान में परिवार कई सदस्य दब गए जिन्हें स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि सिलेंडर फटने का धमका इतना तेज था कि कई सौ मीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी है। इस हादसे में 2 बच्ची व दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि 2 महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल पर समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, लोनी थाना क्षेत्र के बबलू गार्डन कॉलोनी में ऑटो मैकेनिक मुनीर अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहते हैं जहां बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे रसोई घर में खाना बनाया जा रहा था तभी गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। हादसे के वक्त मुनीर में उसका एक बेटा घर के बाहर थे।

देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू ना पाए जाने के कारण सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सरेंडर के कारण वह तेज धमाके के चलते मकान का अधिकतर हिस्सा टूटकर नीचे गिरकर गया जहाँ मुनीर के परिवार के कई लोग मकान के मलवे में दब गए।

मुनीर इस मकान में अपनी पत्नी चार बेटे दो बहु और बच्चों के साथ रहते है, इस हादसे में मुनीर का बेटा मुज्जसर व 24 वर्षिय बहु रुकेय्या और दस महीने की पोती इनायत व 15 वर्षिय बेटी सानिया शामिल है।

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुए इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त जताया है। और सीएम योगी ने अधिकारियो को तत्काल मौके पर पहुचकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए है।

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है”।

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है”।

“इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं”।




