Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पुलिस ने मात्र 48 घण्टे में कर दिया अर्पित जग्गा से हुई बड़ी लूट का खुलासा, आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ से ज्यादा नगदी बरामद

पांच आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, लूटी गई रकम से खरीदी गई महंगी मोटरसाइकिल, दो मोबाईल सहित लूट में शामिल मोटरसाइकिल अवैध तमंचे,कई जिंदा कारतूस,चाकू व रॉड भी बरामद

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की थाना शहर कोतवाली पुलिस ने गत दिनों 48 घन्टे पूर्व कपड़ा व्यापारी अर्पित जग्गा से हुई बड़ी लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है जबकि उनके दो साथी अभी भी फरार है, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक करोड़, एक लाख 40 हजार की नगदी दो तमंचे, चार जिन्दा कारतूस सहित चाकू, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटी गई रकम से खरीदी गई महंगी बाईक, दो मोबाईल भी बरामद किये है एसएसपी की मानें तो उनके द्वारा इस लूट के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था लूट का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी द्वारा ₹25000 के नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत गांधी कॉलोनी निवासी अर्पित जग्गा से अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनांक 5/10/2022 को थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड पर घायल करते हुए रुपयों से भरा थैला छीनकर क्षेत्र सहित जिले भर में सनसनी फैला दी थी घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सहित एसपी सिटी भी घटनास्थल व् अस्पताल में पहुंचे थे हालाँकि देर शाम तक यह लूट लाखों के बजाए करोड़ो में बदल गई थी जिसके बाद एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा इस लूट कांड के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन करते हुए इसके खुलासे के लिये लगाया गया था। जिसके चलते एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी के दिशा निर्देशन एंव सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली, एस ओ जी,क्राईम ब्रांच सहित सर्विलांस टीम द्वारा 48 घण्टे में ही इस बड़ी लूट का खुलासा कर दिया है।

जिसमे संयुक्त टीमो के द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे लूटे गए एक करोड़,एक लाख 40 हजार रुपये, 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए है।

◆ लूट कांड में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम पते—

•1. सुहैल पुत्र दिलशाद निवासी म0न0 54 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।

•2. दानिश पुत्र शौकीन निवासी म0न0 127 जसवन्तपुरी सरवट रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।

•3. कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

•4. अक्षित कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर।

• 5. शुभम पुत्र सोहनवीर निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर होने बताये है।

◆जबकि अपने फरार साथियों के नाम—

• 1. विकास पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

• 2. उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी रहमतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया है।

एसएसपी की माने तो पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में बताया की अर्पित जग्गा के साथ कपडे की दुकान के साथ साथ वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर का कार्य भी करते थे आरोपी दानिश अर्पित की अंसारी रोड स्थित कपडे की दुकान के बगल में ही इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर काम करता था, जिसे अर्पित द्वारा स्कूटी से घर से दुकान पर पैसे लाने व ले जाने की पूरी जानकारी रहती थी।

दानिश द्वारा अपने साथी सुहैल को यह बात बताई कि अर्पित जग्गा स्कूटी पर बैग में काफी रुपये लेकर दुकान पर आता जाता है सुहैल ने अपने साथी उजैफा को दानिश से मिलवाया तथा उजैफा द्वारा अन्य आरोपियों विकास,अक्षित व कुलदीप को साथ लेकर जीआईसी ग्राउण्ड में इकट्ठा होकर इस लूट की योजना बनायी।

जिसके चलते इन्होंने दिनांक 05.10.2022 को अपने साथी शुभम द्वारा अर्पित की रैकी की तथा कुलदीप, अक्षित,विकास तथा उजैफा द्वारा अंसारी रोड पर शंकर स्वीटस के सामने स्कूटी सवार अर्पित जग्गा पर रॉड से हमला कर स्कूटी पर रखे नोटो से भरे दो बैगो को लूटकर भाग गये थे जबकि सुहैल व दानिश योजना के तहत घटनास्थल के आस-पास मौजूद रहकर निगरानी कर रहे थे। एसएसपी की माने तो आरोपियों द्वारा लूटे गये कुछ पैसे आपस में बांट लिये थे तथा अभियुक्त अक्षित द्वारा लूट के पैसों से नई R15 मोटरसाइकिल भी खरीदी गयी थी जबकि बरामद स्पलैण्डर मोटरसाइकिल से लूट की घटना को कारित किया गया था।

SSP ने बताया कि अभी इनके दो साथी और फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जल्द ही वे भी सलाखों के पीछे होंगे आज पकड़े गए पांचों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है साथ ही साथ एसएसपी द्वारा इस बड़ी लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 के नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

◆जिले में इतनी बड़ी लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—

प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक देवपाल सिह थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक ललित कुमार शर्मा थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिह थाना कोतवालीनगर, उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवालीनगर, उपनिरीक्षक अखिल कुमार चौधरी थाना कोतवालीनगर, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिह सिरोही थाना कोतवाली नगर, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सुनील शर्मा एसओजी टीम, उ०नि० सत्यपाल सिह एसओजी टीम, उ०नि० मुबारिक हसन एसओजी टीम, हैड कांस्टेबिल अमित तेवतिया एसओजी टीम, जोगिन्द्र कसाना एसओजी टीम, ब्रहमप्रकाश एसओजी टीम, गुरनाम सिह, एसओजी टीम, अमित यादव एसओजी टीम, प्रशान्त कुमार एसओजी टीम, रुपक एसओजी टीम, शिवम यादव एसओजी टीम, अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, जितेन्द्र त्यागी, रोहताश सिह,वराजीव भारद्वाज, तरुणपाल, सचिन कुमार, अलीम सभी थाना शहर कोतवाली मु०नगर मौजूद रहे है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button