Breaking Newsउत्तरप्रदेश

दिन छिपते ही मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, कई वाहन आपस में टकराये हुए क्षतिग्रस्त

लगा भीषण जाम, जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित नेशनल हाईवे 58 सहित अन्य संपर्क मार्गों पर खड़े बड़े-बड़े वाहन आए दिन सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं लेकिन परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के कानो पर मानो जूं नही रेंग रही है।

 

यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश निर्देशों को परिवहन विभाग/पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं एक तरफ बढ़ती ठंड और धुंध का कहर तो वहीं दूसरी तरफ हाईवे और संपर्क मार्गों पर खड़े बड़े-बड़े वाहन सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देने में लगे हैं।

जिसके चलते रविवार की देर शाम फिर जनपद मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित जानसठ फ्लाईओवर के पास उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब दोनों तरफ बड़े बड़े वाहनों के खड़े होने के चलते आगे पीछे चल रहे कई वाहन आपस में एक दूसरे से जा टकराये।

हादसा इतना भीषण था, की कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उनमे सवार लोगों में चीख पुकार मच गई हादसे के बाद मोके पर छोटे-बड़े वाहनों का लंबा जाम लग गया और देखते ही देखते हाईवे पर जाम लगता चला गया।

उधर नेशनल हाईवे 58 पर स्थित जानसठ फ्लाईओवर के पास हुए सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल को भी दी गई जहां सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया तथा इलाज के लिए अस्पताल में भेज हाईवे एम्बुलेंस व् क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से एक साइड करा हाईवे पर लगे भीषण जाम को खुलवाने का प्रयास किया।

हाईवे पर गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों जाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यहां जानसठ फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी की बिना परमिशन बने ट्रांसपोर्ट नगर और मुख्य मार्गों पर खड़े यह भारी वाहन आए दिन सड़क हादसों को न्योता देने में लगे हुए हैं।

जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश निर्देश है कि प्रदेश भर में कहीं भी नेशनल हाईवे और संपर्क मार्गों पर बड़े वाहन खड़े होने न पाए यहां अक्सर हर रोज बड़ी-बड़ी गाड़ियां मुख्य राजमार्ग सहित पानीपत खटीमा राजमार्ग पर बेतरतीब खड़ी रहती है जिनसे आये दिन सड़क हादसे होने का डर बना रहता है।

यहां स्थानीय निवासियो सहित राहगीरों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है की यहाँ जानसठ फ्लाईओवर मेरठ रोड की तरफ दोनों साईड बिना परमिशन खड़े इन बड़े वाहनों को यहाँ से हटवाया जाये ताकि यहाँ कोई भी सड़क हादसा न हो जाये।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button