पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर में वंचित 10 हजार के इनामी बदमाश दबोचा
पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध असलाह कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की थाना नई मंडी पुलिस के हाथ चेकिंग के दौरान उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने गैंगस्टर में वंचित ₹10000 के इनामी बदमाश को धर दबोच लिया है यहां पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध असलाह कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है पुलिस ने पूछताछ के बाद आज आरोपी को जेल भेज दिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के दिशा निर्देशों में चलाए जा रहे वंचित बदमाशों, चोर लुटेरों ,शराब तस्करों एवं नशाखोरी के काम में लगे लोगों की धरपकड़ अभियान के चलते पुलिस लगातार गुड वर्क करते नजर आ रही है। आज इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी पुलिस के हाथ भी बड़ी सफलता उस वक्त लगी जब पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की तलाशी एंव चैकिंग अभियान में लगी थी।
यहां चैकिंग के दौरान गैंगस्टर अभियोग में वांछित तथा 10 हजार के ईनामी बदमाश को चोरी की मोटरसाइकिल तथा एक तमंचा मय जिंदा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार किया गया है।
बता दें जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गैंगस्टर मामले में वांछित तथा 10 हजार के ईनामी शातिर बदमाश को पचेंडा रोड, गढी गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पता, जय उर्फ जोजो उर्फ शुभम निवासी कृष्णा नगर पल्लवपुरम जनपद मेरठ बताया है। यहां पकड़े गए अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए सीओ रविशंकर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का बदमाश है जिसके ऊपर दर्जनभर से अधिक विभिन्न मामले दर्ज हैं जिस पर ₹10000 का इनाम भी घोषित है।