Breaking Newsउत्तरप्रदेश

पंडित सीताराम चतुर्वेदी के जन्मोत्सव पर प्रख्यात कवि प्रवीण शुक्ल का सम्मान

वेदपाठी भवन में रत्न गुरु के सानिध्य में मनाया गया चुतर्वेदी का जन्मोत्सव

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। साहित्यकार आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी का जन्मोत्सव वेद पाठी भवन पंचमुखी में श्री रतन गुरु के सानिध्य में शुक्रवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। शाम को हुए काव्य पाठ में प्रख्यात कवि प्रवीण शुक्ल को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सृजन मनीषी अलंकरण समारोह के तहत पहले भी कई कवियों को सम्मानित किया जा चुका है। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह गुरु पूजन हुआ। वेदपाठी भवन से जुड़े अनुयायियों ने आचार्य सीताराम चुतर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

वक्ताओं ने हिंदी साहित्य में आचार्य के योगदान को याद किया। रत्न गुरू जी ने आचार्य जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि चतुर्वेदी जी ने हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में 70 से अधिक नाटक लिखे और कई अन्य में निर्देशन, मंचन और अभिनय किया। बंबई के पृथ्वी थिएटर में सक्रिय भागीदार रहे आचार्य जी को अभिनव भारत की उपाधि से सम्मानित किया गया था । उन्होंने भाषा, व्याकरण, साहित्य, नाटक, रंगमंच आदि पर 250 से अधिक पुस्तकें भी लिखीं।

आचार्य सीताराम जी के जन्मोत्सव पर शाम को वेदपाठी भवन में काव्य पाठ का आयोजन किया गया। रत्न गुरु जी ने दीप प्रज्वलित कर काव्य पाठ का शुभारंभ किया। प्रख्यात कवि प्रवीण शुक्ल, पी के आजाद दिल्ली, नेमपाल प्रजापति, ओमकार गुलशन मेरठ, डॉक्टर सुशीला शर्मा, संतोष कुमार एडवोकेट, अलका जैन, वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही आदि ने काव्य पाठ किया।

अखिल भारतीय विक्रम परिषद काशी के अध्यक्ष प्रियशील रत्न गुरूजी की अगुवाई में सृजन मनीषी अलंकरण समारोह के तहत प्रख्यात कवि और लेखक प्रवीण शुक्ल को हिंदी साहित्य में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शॉल उढाने के साथ उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया गया। बताया गया कि इससे पहले पद्मभूषण डॉक्टर गोपाल दास, श्री किशन सरोज, प्रकाश द्विवेदी,पद्मभूषण उमा शर्मा, शरद दत्त, महंत 1008चांदनाथ योगी को सम्मानित किया जा चुका है।

कीर्ति भूषण अग्रवाल के संचालन में हुए काव्य पाठ में सत्यशील (बनारस), सतीश चंद वर्मा, नरेंद्र बोस, सुरेंद्र अग्रवाल, विपिन त्यागी, शिव नारायण अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद आचार्य, विश्व रत्न बंटी, निहार रंजन, मुनीष शर्मा, ज्योतिषाचार्य संजय सक्सेना, राहुल जैन, सुनील जैन ( नयन जागृति), योगेश जैन, प्रदीप जैन, सुनील बंसल, सुशील बंटी, दीपक बंसल, अलका जैन(गिरधारी लाल स्कूल), गन्धर गौतम जैन, शेली और पूर्व सभासद रानी सक्सेना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। काव्य पाठ के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button