Breaking Newsबिहार
शपथ ग्रहण के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नितीश कुमार के साथ सरकार बनाने पर जाहिर की ख़ुशी

खबर वाणी संवाददाता
पटना। शपथ ग्रहण समारोह से निकलने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय पहुँचे। वहाँ उन्होंने प्रेस को सबोधित किया, इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश जी हमारे साथ आये है यह हम सबके लिए हर्ष की बात है. बिहार में जो मैंडेंट मिला था वो एन डीए को मिला था. जेडीयू का ओरिजनल एल्यान्स एन डी ए ही है. यह भी कन रिकॉर्ड है जब जब एन डी ए की सरकार आई है बिहार के विकास में नई छलांग आई है. जब जब एन डी ए ने लिड किया है बिहार के विकास को गति मिली है. क़ानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब हो रही थी. अब डबल इंजन की सरकार में अच्छा प्रभाव दिखेगा.