गाजियाबाद : खोड़ा के सरस्वती विहार इलाके में युवक की गला रेत कर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसी रिपेयरिंग का काम करता था मृतक जसवीर, देर रात की गई गला रेत कर हत्या

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ट्रांस हिंडन जोन अंतर्गत आने वाले खोड़ा थाना क्षेत्र की नेहरू गार्डन चौकी अंतर्गत स्थित सरस्वती विहार में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एसी मैकेनिक जसवीर नामक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बीती देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई, सुबह जब परिजनों को पता चला तो परिजनों ने उत्तर प्रदेश डायल 112 को सूचना दी।
डायल 112 के माध्यम से खोड़ा पुलिस को नेहरू गार्डन चौकी क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर देने की सूचना मिली थी। हत्या की सूचना मिलते ही खोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, देखा तो एसी मैकेनिक जसवीर नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक जसवीर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खोड़ा थाने के सरस्वती विहार इलाके का रहने वाला जसवीर एसी रिपेयर का काम करता था, पिछले कुछ समय से वह फिलहाल कही ज्यादा काम पर नही जा रहा था। आज घर में उसकी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक जसवीर नीचे के फ्लोर पर रहता था, मृतक जसवीर के जीजा पंकज ने बताया जसवीर घर में अकेला रहता था। और एसी रिपेयरिंग का काम करता था। कल देर शाम उसकी कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ऐसा हो सकता है उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया हो, घटना की सूचना उन्हें पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी और नजदीकियों द्वारा पता चला। इसके बाद जसवीर के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि जिन लोगों से जसवीर का झगड़ा हुआ था उनके नाम भी बताएं हैं।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र की नेहरू गार्डन चौकी अंतर्गत सरस्वती विहार इलाके में एक एसी मैकेनिक जसवीर नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक जसवीर मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। फिलहाल खोड़ा पुलिस ने मृतक तस्वीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।