Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

जय दीक्षित बनाए गए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, उत्तर प्रदेश शासन (ऊर्जा विभाग) के उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के प्रथम नामित मंडल सदस्य

विगत 16 वर्षो से साहिबाबाद की जनसमस्याओं को लेकर मुखर रहे जय दिक्षित

खबर वाणी संवाददाता 

गाजियाबाद। कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, उत्तर प्रदेश के महासचिव, यूनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के संयोजक, तथा पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जय दीक्षित को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, उत्तर प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग के उपभोक्ता व्यवस्था निवारण फोरम (सीजीआरएफ) का मंडल स्तरीय प्रथम नामित सदस्य बनाया गया है।

विद्युत नगरीय वितरण मंडल – द्वितीय, गाजियाबाद के मंडल स्तरीय फोरम में अधीक्षण अभियंता श्री अखिलेश सिंह, अध्यक्ष, पूर्व आईपीएस श्री प्रेम प्रकाश समेत कुल 5 सदस्य है। फोरम का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा तथा संपूर्ण ट्रान्स हिंडन का क्षेत्र इस मंडल के अधीन रहेगा।

जय दीक्षित (जयेन्द्र दीक्षित) विगत 16 वर्षो से साहिबाबाद की जनसमस्याओं को लेकर मुखर रहे हैं। अतः उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं के हित में फोरम का गठन करते हुए गाजियाबाद नागरीय वितरण मण्डल-द्वितीय के सीजीआरएफ फोरम में प्रथम नामित सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है। गाजियाबाद विद्युत वितरण – 2 के सभी डिवीजनों के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली मीटर, बढ़े बिल तथा अन्य शिकायतों/समस्याओं का फोरम के अन्य सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ सामंजस्यता बिठाते हुए निष्पक्ष निष्पादन संभव हो सकेगा जिससे गाजियाबाद सर्किल-2 अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को फोरम का उचित लाभ मिल सकेगा और उपभोक्ताओं को अपनी समस्या तथा शिकायतों को लेकर इधर उधर भटकना एवं परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button