नेशनल हाईवे 58 पर हो रहे सड़क हादसों से जल्द मिलेगी निजात, बनेंगे पुल
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, ईस्टर्न फेरिफैल को भी जल्द यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जायेगा, मथुरा आगरा,लखनऊ जाने वालो को मिलेगी सुविधा

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर /नई दिल्ली। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां आए दिन नेशनल हाईवे 58 के कुछ चिन्हित ऐक्सिडेंट प्वाइंटो पर लगातार हो रहे सड़क हादसों में जहां लोग घायल हो रहे थे तो वही दर्जनों लोगों की मौत भी हो चुकी है ।मामले में अब प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल आगे आए हैं और उन्होंने इस पूरे मामले को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा है।
यहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जनपद से गुजर रहे NH58 पर हादसों को रोकने के लिए दो ओवर ब्रिज निर्माण और एक फ्लाईओवर के चौड़ीकरण सहित गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़े जाने को लेकर वे आज मा० केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले है।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर में NH58 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं अभी कुछ दिन पूर्व ही बिलासपुर कट जोली रोड के पास पुलिस दंपति की दर्दनाक मौत हुई थी इससे पूर्व भी यहां सैकड़ों घटनायें हो चुकी हैं जिनमे कई लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं। यही हालात मंसूरपुर क्षेत्र में भी है जहाँ शुगर मिल, मेडिकल कॉलेज, इंडस्ट्रीज एरिया होने के कारण यहां आये दिन सड़क दुघर्टनाये होती रहती हैं।
इन दोनों स्थानों पर ओवरब्रिज का निर्माण सहित मंसूरपुर के ही सन्धावली फ्लाईओवर के चौड़ीकरण कराए जाने के लिए वे आज नई दिल्ली में मा० केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इन जगहों पर ओवरब्रिज बनने से यहां होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और स्थानीय लोगों को आने जाने में भी काफी सुविधा रहेगी।
मंत्री कपिल देव ने बताया है कि उन्होंने संधावली रेल ओवरब्रिज को भी दोनों ओर आगे तक (रुड़की की ओर A2Z वाले रास्ते से आगे तक और मेरठ की ओर गुप्ता रिजॉर्ट के सामने तक) बढ़ाया जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने बताया गाजियाबाद के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़े जाने का आग्रह भी केंद्रीय परिवहन मंत्री से किया है ताकि लोगों को आगरा, मथुरा, वृंदावन, लखनऊ आने जाने में सुविधा हो सके अभी तक यहां जाने के लिए ग्रेटर नोएडा परीचौक तक जाना पड़ता है जिसमें लगभग 1 घंटा अधिक लगता है।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि इन सभी विषयों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मा० केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने मौके पर उपस्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संतोष कुमार यादव, जो कि पूर्व में मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं, को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं।