Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

दिन निकलते ही सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत, सुबह सवेरे स्कूटी से ट्यूशन जा रही थी छात्रा

भगत सिंह / काजी अमजद अली

मुजफ्फरनगर / मोरना। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। यहाँ दिन निकलते ही छात्रा अपनी स्कूटी से ट्यूशन के लिए मोरना जा रही थी सुबह सवेरे भोकरहेड़ी-मोरना मार्ग पर स्कूटी से कोचिंग क्लास मे जा रही छात्रा आयुषी शर्मा को तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में लेकर गंभीर घायल कर दिया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा तो डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है तो वहीं पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली सहित उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है तथा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी का है जहां के मोहल्ला कुँवापट्टी निवासी 20 वर्षीय आयुषी पुत्री बिजेंद्र शर्मा देहरादून मे स्थित कॉलिज की बी एस सी की छात्रा थी।

शनिवार की सुबह सवेरे आयुषी स्कूटी द्वारा मोरना की तरफ जा रही थी की मोरना मार्ग पर गांव छछरौली मे वज़ीराबाद मोड़ पर वह ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट मे आ गई,तेज टककर लगने से स्कूटी के परखच्चे उड़ गये व हेलमेट पहने आयुषी सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई, मोके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार कई बार सूचना देने पर भी एम्बुलेंस मोके पर नहीं आई उधर सूचना पर मौके पर आये परिजन घायल छात्रा को किसी तरह प्राइवेट वाहन से बेगराजपुर मेडिकल कालेज मे ले गये जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि आयुषी अपनी ननिहाल भोकरहेड़ी मे नाना शिवकुमार शर्मा के साथ रहती थी आयुषी के पिता बिजेंद्र शर्मा कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली के निवासी हैं, आयुषी की माता संगीता की मौत हो गई थी, जिसके बाद आयुषी व उसकी बहन विशाखा अपनी ननिहाल मे रह रही थी।

बड़ी बहन विशाखा की शादी हो चुकी है आयुषी की मौत से नाना व मामा पंकज, प्रीतवर्धन का रो रोकर बुरा हाल है उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तो वहीं ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया है साथ ही साथ मामले में अग्रिम कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

• ग्रामीण 108 एम्बुलेंस को फोन करते रहे लेकिन 108 एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंची…

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह भीषण सड़क हादसा हुआ तो उस समय आसपास के ग्रामीण लगातार 108 एंबुलेंस को फोन करते थे लेकिन यहां 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची इसके बाद किसी तरह मौके पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने प्राइवेट वाहन से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी दुखद मौत हो गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य मामलों को लेकर बेहतर सुविधाएं देने की बात कर रही हैं लेकिन यहां ब्लॉक मोरना में दो से तीन 108 एंबुलेंस गाड़ियां हर समय खड़ी रहती है लेकिन सूचना के बाद भी वे यहां नहीं पहुंची है कहीं ना कहीं यह भी अपने आप में लापरवाही का बड़ा सवाल है अगर समय से 108 एंबुलेंस पहुंच जाती तो शायद उक्त छात्रा की जान बचाई जा सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button