कस्बे में रील बनाने वाले युवकों से स्थानीय लोग परेशान, कुछ युवा बना रहे खतौली कस्बे में गलत तरीके से रील
रील बनाकर युवक उसको शोशल मिडिया पर वायरल करते है कही हो न जाये कोई बड़ा बवाल

खबर वाणी / भगत सिंह
खतौली/मुज़फ्फरनगर। जी हां आजकल युवाओं के सर रील बनाने का खुमार चढ़ा है जिसे देखो जहां देखो सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करता दिखाई दे रहा है वायरल रील भी ऐसी की अगर इसे कोई सच समझने लगे तो किसी भी समय बवाल हो सकता है ।ऐसा ही एक मामला आजकल खतौली कस्बे से चर्चाओ में चल रहा है यहां कुछ युवा उल्ट सुल्ट रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
https://youtube.com/shorts/yfhcCjZgsL0?si=4zzwT57hg0LKf1MO
सूत्रों की अगर माने तो बताया जा रहा है कि कस्बे के भूड़ निवासी कुछ युवक शुगर मिल के आसपास, खतौली तिराहा, और नेशनल हाईवे 58 पर आजकल उल्ट सुलट रील बनाने में मशहूल है रील भी ऐसी की जिसे देखकर लोग सकते में पड़ जाए।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह रील बनाने वाले युवक अपने कपड़ों को लोगों के ऊपर डालकर इधर-उधर घूम रहे हैं , तो वहीं स्कूटर और मोटरसाइकिलों पर आकर युवक के अपहरण जैसी वारदात वाली रील भी बना रहे है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है।
ऐसे ही एक रील में जब मोटरसाइकिल सवार यह लोग एक युवक का अपहरण का नाटक कर रील बनाते है तो आसपास खड़े कुछ लोग इन्हें घेर लेते हैं और उनकी मोटरसाइकिल की चाबी तक निकल लेते हैं हालाँकि कुछ देर हंगामें के बाद यह लोग वहां खड़े लोगों को बताते हैं कि यह तो रील बना रहैं है।
लेकिन बड़ा सवाल कि आखिर कस्बे में इस तरह लापरवाही का आलम तो देखिए कि जहां स्कूली छात्राएं आती जाती है, महिलाएं भी बाजार आ जा रही है ऐसे में अगर कोई घटना हो जाये तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।
स्थानीय लोगों का दबी जुबान से कहना है कि ऐसे रील बनाने वाले युवकों को स्थानीय पुलिस को पकड़ना चाहिए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी करनी चाहिए कहीं ऐसे नालायकों की वजह से कस्बे और जिले का माहौल खराब ना हो जाए।