विवादित पोस्ट मामले के बाद उपद्रव करने वाले 19 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकड़े गए 19 आरोपियों में दो AIMIM के पदाधिकारी
एसएसपी की माने तो विवादित पोस्ट मामले के बाद पकड़े गए आरोपियों द्वारा तोड़फोड़ पथराव और नारेबाजी भी की गई थी, मामले में अभी और भी जांच पड़ताल चल रही है और इसमें जो भी दोषी होंगे वह भी जल्द सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे

खबर वाणी / भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। बुढाना में गत दिनों एक युवक द्वारा विवादित पोस्ट किये जाने के बाद विशेष समाज के हजारों की भारी भीड़ ने जहां कसबे में तोड़फोड़ और जमकर नारेबाजी की थी। उक्त मामले में तूल पकड़ता देख जहा गत दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान भी बुढ़ाना पहुंचे थे और भाजपा नेता के घर एक मीटिंग आहुत कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए उपद्रव करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी । जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए आज 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो AIMIM के पदाधिकारी भी निकले हैं । यहां एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले में कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने एक सुनोयजित तरीके से उपद्रव,तोड़फोड़,सहित भारी भीड़ एकत्रित की थी और जमकर नारे बाजी भी की गई थी। मामले में अभी और भी जांच पड़ताल चल रही है और इसमें जो भी दोषी होंगे उनको भी गिरफ्तार कर जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
दरअसल आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में स्थित आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा बुढाना में हुए उपद्रव का खुलासा करते हुए पकड़े गए सभी 19 आरोपियों को मीडिया के सामने रूबरू कराया है।
यहां एसएसपी ने बताया कि गत दिनों एक युवक द्वारा दूसरे समाज के प्रति एक विवादित पोस्ट डाल दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जहां आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मामले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा कस्बे में माहौल खराब करने के उद्देश्य से भारी भीड़ को एकत्रित कर जमकर नारेबाजी, उपद्रव और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।
आज पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए ऐसे 19 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है जो उक्त पूरे मामले में शामिल रहे हैं पकड़े गए इन आरोपियों में दो एक राजनीतिक पार्टी से भी ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने न केवल शोशल मीडिया का सहारा लेकर गलत संदेश प्रचारित एवं प्रसारित किया बल्कि भारी भीड़ को मौके पर एकत्रित कर जमकर नारेबाजी हुड़दंग बाजी, तोड़फोड़ और भारी भीड़ एकत्रित करने का भी काम किया था।
एसएसपी ने बताया कि उक्त पूरे मामले में जांच पड़ताल चल रही है और इसमें और जो लोग भी दोषी होंगे उनको भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा मुजफ्फरनगर में किसी भी तरह कानून व्यवस्था को खराब होने नहीं दिया जाएगा और ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस आगे भी सख्त कार्यवाही करती रहेगी।