गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मुजफ्फरनगर के जानसठ में वकीलों ने किया प्रदर्शन
कचहरी से निकलकर तहसील प्रांगण में किया धरना प्रदर्शन तो वहीं कुछ देर के लिए पानीपत- खटीमा राजमार्ग भी किया जाम, किया पैदल मार्च

भगत सिंह/निशांत कांबोज
जानसठ/मुज़फ्फरनगर। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां मुजफ्फरनगर की जानसठ तहसील एवं कचहरी के दो दर्जन से अधिक वकीलों ने आज तहसील प्रांगण में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तो वही कचहरी से निकलकर पानीपत -खटीमा राजमार्ग को भी कुछ देर के लिए जाम किया है।
यहां वकीलों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत दिनों गाजियाबाद में स्थित जनपद न्यायधीश द्वारा वकीलों से अभद्रता की गई थी तो वही पुलिस को बुलाकर वकीलों पर लाठी चार्ज भी कराया था मामले के विरोध में जहां गाजियाबाद सहित प्रदेश भर में वकील धरने प्रदर्शन और अपना विरोध जता रहे हैं तो वहीं आज जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा जानसठ में तहसील व कचहरी में एकत्रित होकर वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया है।
यहां तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के महासचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सर्व विदित है कि गत दिनों गाजियाबाद में जनपद न्यायाधीश द्वारा वकीलो के साथ अभद्रता के साथ ही लाठी चार्ज भी कराई थी जिसके विरोध में प्रदेश भर में वकील धरने प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं आज बार एसोसिएशन जानसठ के सभी वकीलों ने काम बंद हड़ताल कर तहसील व कचहरी से निकलकर धरना प्रदर्शन किया है।
यहां पैदल मार्च के साथ ही सड़क जाम भी की गई है उन्होंने बताया कि जो भी हमारे विभाग से जुड़े आलाधिकारी निर्णय लेंगे उस निर्णय का हम सब पालन करेंगे।।