उत्तरप्रदेश

युवा विकास संगठन ने नई सब्जी मंडी बनाने के लिए उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया !

रखी 5 मांगे रखी !

1. नई सब्जी मंडी बनाई जाए ! और समस्त दुकाने वहीं स्थापित की जाए और रास्ते से अतिक्रमण हट जाए !
2. पुरानी मंडी के घोटाले मे जांच की जाए !
3. नई मंडी मे टीनशेड,सड़क,नाली,शटर और गार्ड के साथ दुकान निर्माण !
4. पुरानी रसीद का पैसा नयी मंडी मे शामिल किया जाए !
5. कुडेदान और कचरा प्रबंधन का इंतजाम किया जाए !!
आप सबको पता होगा कि शहर बीसलपुर मे एक मंडी का निर्माण जनवरी, 2014 मे हुआ था और 54 दुकान आवंटित हुई और किसी कारणवश मई,2014 मे वो निर्माण रोक दिया गया !
जिसके फलस्वरूप सभी सबजी वालों ने बारह पत्थर चौराहे पर अपने फड़ लगाने शुरू कर दिये और वहां पे जाम लगना शुरू हो गया !!
अब सवाल ये उठ रहा है कि बेचारे गरीब मंडी वाले कहाँ जायें ? और किन कारणवश मंडी निर्माण पूरा ना हो सका ? अगर भ्रष्टाचार की वजह से नहीं हुआ तो दोशियों को सजा क्यूँ नही मिली ?
फिलहाल प्रशाषन उसपे ध्यान दे रहा है और एक सफल मीटिंग के लिए मैं सभी दुकान वालों और फड़ वालों का धन्यवाद देना चाहूँगा !!

Related Articles

Back to top button