गाजियाबाद

पचास लाख की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस ने करहैड़ा के रहने वाले प्रापर्टी डीलर किरणपाल सिंह चौहान को धमकी देकर पचास लाख की रंगदारी मांगने एक आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार आरोपी ने प्रोपर्टी डीलर की पत्नी के फोन पर मांगी थी पचास लाख की रंगदारी जिसे पुलिस ने बुधवार को हिंडन एयरबेस चौकी प्रभारी रामकुमार कुन्तन ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ बॉर्डर साहिबाबाद डॉ राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रापर्टी डीलर किरणपाल सिंह चौहान ने थाना साहिबाबाद में 24 सितम्बर 19 को शिकायत दी थी कि उसे फोन पर धमकी मिल रही है और धमकी देने वाला उससे 50 लाख की रंगदारी मांग रहा है। उसने धमकी दी है कि यदि उसे पचास लाख रुपये नहीं दिये तो वह उसे जानसे मार देगा। यह शिकायत दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गयी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर थाना साहिबाबाद प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामकुमार कुंतल,हेड कोस्टेबिल शिवकुमार,कास्टेबिल ऋषिकुमार की एक टीम बनाई गयी। इस टीम ने धमकी देने बाले आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी और जानकारी मिलते ही उसे एक मॉल के अंदर से बाहर निलते ही दबोच लिया गया। उससे पूछताछ की गई तो  उसने अपना नाम अजय कसाना पुत्र जयपाल निबासी ओरँगाबाद रिस्तल थाना लोनी गाजियाबाद बताया।अजय कसाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button