Breaking Newsउत्तरप्रदेश
नकल गैंग का सरगना अरविंद राणा साथी सहित गिरफ्तार
देर रात्रि राणा शामली से तो वहीं उसका साथी राहुल मेरठ/मु०नगर/बागपत बोर्डर स्थित नगवा कुटी के पास से एस टी एफ ने किया गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। TGT पेपर लीक कांड में वांछित दो आरोपी अरविंद राणा, व राहुल को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किए है। अरविन्द राणा शामली से तो वहीं उसके साथी राहुल को मेरठ/मु०नगर/बागपत बोर्डर स्थित गांव नगवाकुटि से किया गया गिरफ्तार बताया जा रहा है।

कि मेरठ की एसटीएफ टीम ने की दोनों की गिरफ़्तारी की है। बताया जा रहा है कि यूपी के नकल माफियाओं में अरविन्द राणा, गुरुजी के नाम से शुमार है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है की पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर लगेगा।




