शिकारियों के द्वारा लगाये गए खटके( पिंजरा) में तेंदुएं के फंस जाने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,स्थानीय पुलिस के साथ ही ग्रामीणों की लगी मोके पर भारी भीड़
देहरादून से पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुएं को किया काबू बाद में तेंदुएं को ले जाया गया देहरादून

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद भोपा व् हस्तिनापुर अभ्यारण क्षेत्र के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों में भी शिकारियों का फैल रहा है मकड़जाल,शिकारियों द्वारा लगाए गए खटके (पिंजरे) में एक तेंदुआ के फंस जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई जिसके चलते सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस में भी हड़कंप मच गया।और मोके पर सीओ भोपा व थाना प्रभारी भोपा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे।जहां घटना स्थल पर ही जाल में फंसे तेंदुए को देखने के लिए मोके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं पुलिस को भी सुरक्षा के लिहाज से काफी मशक्कत करनी पड़ी।दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी से गांव सीकरी जाने वाले रास्ते के पास का बताया जा रहा है।जहां खेतों के बीच बनी चकरोड पर शिकारियों द्वारा लगाये गए फटके( जंगली जानवरों की धर पकड़ के लिए शिकंजे) को लगाया गया था जहां दिन निकलते ही एक तेंदुआ इस फटके में जा फंसा और काफी देर तक चिंगाड़ने लगा।तेंदुएं की आवाज और आस पास खेतों में दिशा सोच को गए किसानो ने जब तेंदुएं को जाल में फंसा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और मामला पूरे गांव में फैल गया।यहीं नही मोके पर तेंदुएं को देखने के लिए सेंकडो ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई किसी ने मामले की सूचना भोपा थाना पुलिस के साथ ही यूपी 100 /112 को भी दे दी ।
सूचना मिलते ही भोपा थाना प्रभारी सहित सीओ भोपा भारी फ़ोर्स के साथ मोके पर पहुँच गए और किसी तरह ग्रामीणों को मोके से दूर कराया गया।घटना की जानकारी स्थानीय वन विभाग को भी दी गई जिन्होंने मामले को घम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले में देहरादून वन विभाग और वाइल्ड लाईन को दी और उन्हें मोके पर बुलवा लिया।सूबह से देर शाम तक घटना स्थल पर पहुची देहरादून की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर अपने कब्जे में लिया और जरुरी कागजी कार्यवाही करते हुए शाम को तेंदुएं को अपने साथ लेकर देहरादून के लिए रवाना हो गई।




