पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद युवक ने खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या जाने वजह
मृतक ने दीवार पर लेख भी लिखा जिसमें पत्नी पर कई लोगों से बात करने की बात बताई है

खबर वाणी आरिफ मलिक
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में एक घर में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने का मामला सामने आया है। जैसे ही इस घटना की सूचना आस पड़ोस में रहने वाले स्थानीय लोगों को लगी अर्थला के संजय कॉलोनी इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार अर्थला के संजय कॉलोनी के रहने वाले धीरज ने अपनी पत्नी काजल व अपने दो बच्चों की हत्या कर बाद में खुद आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि धीरज काफी दिन से अपनी पत्नी को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक धीरज किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। धीरज ने मरने से पहले दीवार पर एक लेख भी लिखा है।

जिसमे पत्नी के कई लोगों से फ़ोन पर बातचीत की बात लिखी हुई है। यह तो जांच के बाद ही साफ होगा कि धीरज ने ऐसा कदम क्यों उठाया।पुलिस को लोगों ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुची तो हैरान हो गई। पुलिस ने देखा की घर मे 3 शव नीचे और एक शव पंनखे से लटका हुआ था। फहिलाल 3 शवो पर कोई निशान नही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा की 3 की हत्या कैसे की गई। फहिलाल पुलिस ने 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।