तीन शातिर लुटेरे गिरफ़्तार,लूट का माल बरामद

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बदमाश बाइक बदल बदल कर क्षेत्र में करते थे,स्नैचिंग और लूट :एसपी सिटी श्लोक कुमार
ग़ाज़ियाबाद।शहर में बढ़ रही लूट स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने कमर कसी हुई है जिसके चलते गाजियाबाद के नगर कोतवाली ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ़्तार किया है। बदमाशों के क़ब्ज़े से लूट का माल बरामद हुआ है। बदमाश राह चलते लोगों से लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार शाम को नगर कोतवाली की पुलिस टीम कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली जूस कॉर्नर के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का ईशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबन्दी करके उन्हें दबोच लिया। पकड़ने के बाद उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पाँच मोबाइल, एक सोने की चैन, 3 हज़ार रूपये नगद, एक तमंचा मय कारतूस और दो चाकू बरामद हुये।
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि हमसे बरामद की गयी मोबाइल,चैन और नगदी लूट की है। हम बाइक बदल बदल कर शहर में घूमते रहते हैं और मौक़ा मिलने पर राह चलते लोगों से मोबाइल या अन्य समान लूट लेते हैं।
पकड़े गये बदमाश शाहबाज पुत्र यामीन,निवासी सुल्तान चौक हिंडन विहार, सन्तोष उर्फ़ सन्नू पुत्र बबलू, 45 फूटा हिंडन विहार और शाहरुख़ पुत्र बाबू खां,निवासी मौहल्ला बंसीधर, जामा मस्जिद जहांगीराबाद हैं।
बदमाशों को गिरफ़्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल लक्ष्मण वर्मा, कैला भट्ठा चौकी इंचार्ज इमाम ज़ैदी, नया बस अड्डा चौकी इंचार्ज श्रीनिवास गौतम, एसआई दिनेश कुमार,एसआई लोगेश कुमार, हैडकांस्टेबल चन्द्रशेखर, कांस्टेबल पंकज शर्मा और कांस्टेबल मोनू शामिल रहे।