Breaking News
लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी ने किया सम्मानित
- लाइफसेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी के टीम ने समाचार संपादक करंट क्राइम के दीपक भाटी ,हिंट के प्रधान संपादक कमल सेखरी एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान, बुलंद संदेश के प्रधान संपादक अब्दुल सलाम , एनजीओ नवदीप विकास संस्था के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन वर्मा को किया सम्मानित।
मौजूद रहे सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मोबिन उपाध्यक्ष आसिफ सैफी, कोषाध्यक्ष शमशाद पाशा, सचिव समाप्ति खान, उपसचिव फिरोज खान ,मीडिया प्रभारी समीर मलिक एवं मनीष कुमार उपस्थित रहे।